अयोध्या: श्री पीठम चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित रामकोट स्थित श्री सरयू निकुंज मंदिर में युगल सरकार का पाटोत्सव और वार्षिकोत्सव बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ी में दो दिवसीय होगा नागापना महोत्सव, जानें क्या है कारण
युगल भगवान सरकार का भव्य अभिषेक पूजन और महाआरती
मंदिर के महंत जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रघुनाथ देशिक के पावन सानिध्य में यह पाटोत्सव मनाया गया. प्रातः काल मंदिर में युगल भगवान सरकार का भव्य अभिषेक पूजन के साथ ही महाआरती का भी आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान की प्रतिमा को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
हर वर्ष होता है आयोजन
स्वामीजी ने बताया कि यह कार्यक्रम परंपरागत है. यहां पर हर वर्ष तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन होता है. प्रथम दिन बधाई मंगल गीत, द्वितीय दिन विशेष साधु-संत का भंडारा शाम को फागोत्सव का वृहद आयोजन होता है. तृतीय दिन गाजे बाजे के साथ भगवान एवं सरकार की शुभव्य झांकी मंदिर से सरयूघाट तक निकाली जाती है.
दुग्धाभिषेक के बाद मिलता है पंचामृत
सरयू के घाट पर युगल सरकार को सरयू जल से स्नान कराया जाता है. दुग्धाभिषेक होता है फिर पंचामृत से विधि पूर्वक अभिषेक कराया जाता है. विशेष आरती-पूजन के उपरांत युगल सरकार पुन अपने स्थान मंदिर पर आ जाते हैं.
शाम को फूल बंगले का आयोजन
देर शाम फूल बंगले की झांकी, विशेष पूजा-अर्चना सुमधुर संगीतमय भजनों से होता है. जगतगुरु रघुनाथ देशिक ने बताया कि बुधवार को मंदिर प्रांगण में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.