अयोध्या: जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है. मरीजों को जुखाम, बुखार, पेट दर्द जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज भी आसानी से नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान
मंगलवार को अयोध्या के जिला अस्पताल में भी मरीजों की नाराजगी देखने को मिली. ओपीडी में डॉक्टरों से मिलने आए मरीज के लिए डॉक्टर उपस्थित नहीं रहे. जिला अस्पताल में सबसे बुरा हाल हड्डी विभाग का है. इसमें 5 डॉक्टर तैनात हैं, लेकिन ओपीडी में एक भी डॉक्टर आज नजर नहीं आए. आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जीसी पाठक की ड्यूटी होती है, लेकिन वह भी ओपीडी में नजर नहीं आए. जिसके कारण हड्डी से संबंधित रोग के मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा.
महिला मरीज अनुपमा ने बताया कि सुबह 8 बजे से अस्पताल में पहुंची हैं, लेकिन दोपहर एक बजे तक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. मरीज को बिना डॉक्टर से मिले ही वापस घर लौटना पड़ा. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. जो भी डॉक्टर हैं, वह प्रशासनिक ड्यूटी पर समय के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. कभी पोस्टमार्टम में तो कभी वीआईपी ड्यूटी में डॉक्टर तैनात रहते हैं. जिसके कारण ओपीडी में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा.