ETV Bharat / state

रोडवेज बसों में बज रही रामधुन, यात्री बोले- यादगार हुआ सफर - roadways bus

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय हो चुका (Ramdhun and Bhajan in roadways bus) है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में समारोह का आयोजन होगा. इसके पहले परिवहन निगम ने अपनी बसों में राम भजन के लिए म्यूजिक बॉक्स फिट करा दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 2:25 PM IST

आगरा : अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर-शहर और गांव-गांव में रामधुन और भजनों की गूंज सुनाई दे रही है. देश में रामलला की प्रतिष्ठा महोत्सव से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. ऐसे में आगरा से अयोध्या तक यात्री रोडवेज बसों में रामधुन और भजन सुनकर सफर कर रहे हैं. सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या जाने वाली बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए गए हैं. जिससे यात्रियों का सफर यादगार और सुहावना हो. अभी हाल में ही आगरा से एक ही रोडवेज अयोध्या के लिए संचालित हो रही है. ईटीवी भारत ने आईएसबीटी पर अयोध्या की रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि, सफर बेहद यादगार रहेगा.

बसों में रामधुन और कीर्तन बजाने का आदेश : दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिससे यूपी के साथ ही देश में माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. यूपी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके चलते यूपी के सभी जिलों से अयोध्या के लिए संचालित की जा रही रोडवेज बसों में रामधुन और कीर्तन बजाने का आदेश दिए हैं. शासन ने एक बस में म्यूजिक सिस्टम लगाने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि खर्च करने की मंजूरी दी है. जिससे सफर में सवारियां राममय हो जाएंगी. यूपी में अयोध्या के लिए जाने वाली 933 रोडवेज बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए जाएंगे.

यात्रियों का सफर बने यादगार : रोडवेज बस के चालक विक्रम सिंह ने बताया कि, सरकार के आदेश पर आगरा से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. जिससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को राम धुन के साथ ही अन्य भजन सफर के दौरान सुनाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों का सफर यादगार बने. मैं आगरा से अयोध्या के लिए यात्रियों को लेकर जा रहा हूं.

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जनमानस में खुशी : फतेहाबाद निवासी अरुण ने बताया कि, मैं आगरा से अयोध्या बस से जा रहा हूं. रोडवेज बस में भगवान श्री राम धुन के साथ ही अन्य भजन बजाए जा रहे हैं. जिससे आगरा से अयोध्या का सफर भक्तिमय और रामयम हो रहा है. बस में सफर करने वाले यात्री भी सीएम योगी की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. क्योंकि, अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इसका वर्षों से इंतजार था. राम मंदिर और भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से जनमानस में खुशी है. हर कोई खुशी मना रहा है. इसके साथ ही लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या जाने वाली बसों में बजने लगी राम धुन, ड्राइवरों को उपलब्ध कराया जा रहा भजनों का कलेक्शन

यह भी पढ़ें : लखनऊ से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों में गूंजने लगी रामधुन, बसों को सजाने की तैयारी

आगरा से अयोध्या का किराया 761 रुपये : एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि, लखनऊ मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद आगरा से अयोध्या तक संचालित रोडवेज बस में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. सीएम योगी के निर्देश पर ये व्यवस्था की गई है. इस रोडवेज बस में सफर के दौरान यात्री रामधुन और भजन सुन सकेंगे. अभी इसका रिस्पांस अच्छा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भविष्य में और भी रोडवेज बसें आगरा से अयोध्या के लिए शुरू की जा सकती हैं. आगरा से अयोध्या की दूरी 505 किलोमीटर है. जिसका रोडवेज में किराया 761 रुपये है.

यह भी पढ़ें : रामलला के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में बीजेपी, सत्यपाल मलिक बोले - ED का डर दिखा रही सरकार

यह भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा बाद पीएम मोदी करेंगे पहली चुनावी जनसभा, 5 लाख से ज्यादा जुटेगी भीड़

आगरा : अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर-शहर और गांव-गांव में रामधुन और भजनों की गूंज सुनाई दे रही है. देश में रामलला की प्रतिष्ठा महोत्सव से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. ऐसे में आगरा से अयोध्या तक यात्री रोडवेज बसों में रामधुन और भजन सुनकर सफर कर रहे हैं. सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या जाने वाली बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए गए हैं. जिससे यात्रियों का सफर यादगार और सुहावना हो. अभी हाल में ही आगरा से एक ही रोडवेज अयोध्या के लिए संचालित हो रही है. ईटीवी भारत ने आईएसबीटी पर अयोध्या की रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि, सफर बेहद यादगार रहेगा.

बसों में रामधुन और कीर्तन बजाने का आदेश : दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिससे यूपी के साथ ही देश में माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. यूपी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके चलते यूपी के सभी जिलों से अयोध्या के लिए संचालित की जा रही रोडवेज बसों में रामधुन और कीर्तन बजाने का आदेश दिए हैं. शासन ने एक बस में म्यूजिक सिस्टम लगाने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि खर्च करने की मंजूरी दी है. जिससे सफर में सवारियां राममय हो जाएंगी. यूपी में अयोध्या के लिए जाने वाली 933 रोडवेज बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए जाएंगे.

यात्रियों का सफर बने यादगार : रोडवेज बस के चालक विक्रम सिंह ने बताया कि, सरकार के आदेश पर आगरा से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. जिससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को राम धुन के साथ ही अन्य भजन सफर के दौरान सुनाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों का सफर यादगार बने. मैं आगरा से अयोध्या के लिए यात्रियों को लेकर जा रहा हूं.

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जनमानस में खुशी : फतेहाबाद निवासी अरुण ने बताया कि, मैं आगरा से अयोध्या बस से जा रहा हूं. रोडवेज बस में भगवान श्री राम धुन के साथ ही अन्य भजन बजाए जा रहे हैं. जिससे आगरा से अयोध्या का सफर भक्तिमय और रामयम हो रहा है. बस में सफर करने वाले यात्री भी सीएम योगी की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. क्योंकि, अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इसका वर्षों से इंतजार था. राम मंदिर और भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से जनमानस में खुशी है. हर कोई खुशी मना रहा है. इसके साथ ही लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या जाने वाली बसों में बजने लगी राम धुन, ड्राइवरों को उपलब्ध कराया जा रहा भजनों का कलेक्शन

यह भी पढ़ें : लखनऊ से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों में गूंजने लगी रामधुन, बसों को सजाने की तैयारी

आगरा से अयोध्या का किराया 761 रुपये : एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि, लखनऊ मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद आगरा से अयोध्या तक संचालित रोडवेज बस में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. सीएम योगी के निर्देश पर ये व्यवस्था की गई है. इस रोडवेज बस में सफर के दौरान यात्री रामधुन और भजन सुन सकेंगे. अभी इसका रिस्पांस अच्छा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भविष्य में और भी रोडवेज बसें आगरा से अयोध्या के लिए शुरू की जा सकती हैं. आगरा से अयोध्या की दूरी 505 किलोमीटर है. जिसका रोडवेज में किराया 761 रुपये है.

यह भी पढ़ें : रामलला के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में बीजेपी, सत्यपाल मलिक बोले - ED का डर दिखा रही सरकार

यह भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा बाद पीएम मोदी करेंगे पहली चुनावी जनसभा, 5 लाख से ज्यादा जुटेगी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.