ETV Bharat / state

अयोध्या: क्वारंटाइन सेंटर में शराब और कबाब की पार्टी, प्रधान पर दर्ज हुआ FIR

भगवान राम की नगरी अयोध्या में कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में मांस और शराब की दावत देने का मामला सामना आया है. जिसके बाद डीएम ने ग्राम प्रधान पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:01 AM IST

अयोध्या: क्वारंटाइन सेंटर में शराब की पार्टी
अयोध्या: क्वारंटाइन सेंटर में शराब की पार्टी

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में लाॅकडाउन लागू है, जिसके रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तो वहीं प्रशासन की मेहनत पर कुछ लोग पानी फेर रहे हैं. दरअसल, मामला मिल्कीपुर क्षेत्र के चौधरीपुर ग्राम का है. जहां बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में मांस और मदिरा की दावत देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव के प्रधान और उसके बेटे की तरफ से क्वारंटाइन सेंटर में शराब और मुर्गे की पार्टी दी गई.

अयोध्या: क्वारंटाइन सेंटर में शराब की पार्टी

क्वारंटाइन सेंटर में मांस, मदिरा की पार्टी
जनपद में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकारी विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया, जिसमें संदिग्ध कोरोना मरीजों को रखा गया. इस दौरान गांव के प्रधान और उसके बेटों ने सभी को मुर्गा, शराब की पार्टी दी. मामले की गूंज प्रशासनिक अमले तक तब पहुंची जब क्वारंटाइन किए गए लोग शराब पीने के बाद आपस में मारपीट करने लगे. जिसके बाद इसकी जानकारी क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात चौकीदार ने पुलिस को फोन करके दी.

पुलिस ने की लोगों की पिटाई
क्वारंटाइन सेंटर के चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरोना संदिग्धों समेत पार्टी में शामिल गांव के लोगों की जमकर पिटाई की. इस दौरान दो लोगों को गंभीर चोट भी आई.

जिलाधिकारी के आदेश पर FIR दर्ज

क्वारंटाइन सेंटर के इस मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी अमानीगंज के ग्राम विकास अधिकारी विकास सिंह और मिल्कीपुर के तहसीलदार एचएन तिवारी को सौंपी गई थी. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में दावत देने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढे़ं- अयोध्या: ओवैसी के बयान पर शिया वक्फ़ बोर्ड का पलटवार

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में लाॅकडाउन लागू है, जिसके रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तो वहीं प्रशासन की मेहनत पर कुछ लोग पानी फेर रहे हैं. दरअसल, मामला मिल्कीपुर क्षेत्र के चौधरीपुर ग्राम का है. जहां बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में मांस और मदिरा की दावत देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव के प्रधान और उसके बेटे की तरफ से क्वारंटाइन सेंटर में शराब और मुर्गे की पार्टी दी गई.

अयोध्या: क्वारंटाइन सेंटर में शराब की पार्टी

क्वारंटाइन सेंटर में मांस, मदिरा की पार्टी
जनपद में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकारी विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया, जिसमें संदिग्ध कोरोना मरीजों को रखा गया. इस दौरान गांव के प्रधान और उसके बेटों ने सभी को मुर्गा, शराब की पार्टी दी. मामले की गूंज प्रशासनिक अमले तक तब पहुंची जब क्वारंटाइन किए गए लोग शराब पीने के बाद आपस में मारपीट करने लगे. जिसके बाद इसकी जानकारी क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात चौकीदार ने पुलिस को फोन करके दी.

पुलिस ने की लोगों की पिटाई
क्वारंटाइन सेंटर के चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरोना संदिग्धों समेत पार्टी में शामिल गांव के लोगों की जमकर पिटाई की. इस दौरान दो लोगों को गंभीर चोट भी आई.

जिलाधिकारी के आदेश पर FIR दर्ज

क्वारंटाइन सेंटर के इस मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी अमानीगंज के ग्राम विकास अधिकारी विकास सिंह और मिल्कीपुर के तहसीलदार एचएन तिवारी को सौंपी गई थी. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में दावत देने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढे़ं- अयोध्या: ओवैसी के बयान पर शिया वक्फ़ बोर्ड का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.