ETV Bharat / state

सपा नेता पंडित सिंह की बदजुबानी, कहा- स्ट्राइक से पहले भाजपा ने खाली करा लिए थे कमरे - अयोध्या न्यूज

पंडित सिंह का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं. आज टीवी पर जो चल रहा है वो झूठ है. भाजपा की सरकार ने पाकिस्तान से बात कर के वहां पर कमरे खाली करा लिए थे. इसके बाद उसमें बम गिराया गया. अब कह रहे हैं कि हमने आतंकवादी मार दिए.

पंडित सिंह का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं.
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 7:02 PM IST

अयोध्या/गोंडा: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है. पंडित सिंह बूथ मीटिंग करने के लिए आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान से कहकर कमरा खाली करा लिया था. जहां बम गिराया गया है.

एक तरफ जहां लोग पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने से दुखी हैं और भारत पाकिस्तान को जवाब दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ सपा की सरकार में मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह ने शर्मनाक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने पाकिस्तान से इस हमले से पहले बातचीत कर ली थी.

पंडित सिंह का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं.

पंडित सिंह का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं. आज टीवी पर जो चल रहा है वो झूठ है. भाजपा की सरकार ने पाकिस्तान से बात करके वहां पर कमरे खाली करा लिए थे. इसके बाद उसमें बम गिराया गया. अब कह रहे हैं कि हमने आतंकवादी मार दिए. पंडित सिंह गोण्डा सदर में एक निजी होटल में बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

मंगलवार को सुबह 3:30 बजे भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की थी. इसमें पाकिस्तान में बने कई जैश के ठिकानों को बम से तबाह कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में लगभग 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है. वहीं, वायु सेना की इस कार्रवाई पर सपा के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना को बधाई दी थी.

अयोध्या/गोंडा: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है. पंडित सिंह बूथ मीटिंग करने के लिए आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान से कहकर कमरा खाली करा लिया था. जहां बम गिराया गया है.

एक तरफ जहां लोग पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने से दुखी हैं और भारत पाकिस्तान को जवाब दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ सपा की सरकार में मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह ने शर्मनाक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने पाकिस्तान से इस हमले से पहले बातचीत कर ली थी.

पंडित सिंह का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं.

पंडित सिंह का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं. आज टीवी पर जो चल रहा है वो झूठ है. भाजपा की सरकार ने पाकिस्तान से बात करके वहां पर कमरे खाली करा लिए थे. इसके बाद उसमें बम गिराया गया. अब कह रहे हैं कि हमने आतंकवादी मार दिए. पंडित सिंह गोण्डा सदर में एक निजी होटल में बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

मंगलवार को सुबह 3:30 बजे भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की थी. इसमें पाकिस्तान में बने कई जैश के ठिकानों को बम से तबाह कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में लगभग 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है. वहीं, वायु सेना की इस कार्रवाई पर सपा के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना को बधाई दी थी.

अयोध्या/ गोंडा। एयर स्ट्राइक पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का शर्मनाक बयान देते हुए पूरी पार्टी की किरकिरी करवा दी है। 
सपा नेता पंडित सिंह नें सेना की कार्यवाही को झूंठा बताते हुए, भाजपा पर वार किया। वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि, भाजपा झूंठ बोलने वालों की है पार्टी है। पाकिस्तान से बात करके खाली मकान पर बम गिरा दिया गया। स्ट्राइक में कोई भी अतंकवादी नहीं मरा है। 
 वायुसेना नें कोई स्ट्राइक नहीं किया है। सपा के मंत्री आतंकवादियों की मौत की खबर को झुठला रहे है। पंडित सिंह ने कहा, मोदी ने पाकिस्तान से बात करके कोई कमरा खाली करवाया ताकि दो बम गिरा सकें।
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुबह ही ट्वीट करके सेना को बधाई दी है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.