अयोध्या: जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में पीएसी जवानों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से विवाद किया और लॉकडाउन के उल्लंघन पर पकड़े गए पीएसी को छुड़ा ले गए. सुचित्तागंज में सिविल ड्रेस में घूम रहे पीएसी जवानों को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में कस्टडी में लिया था.
हिरासत में लेने के बाद पीएस जवान को रौनाही थाने ले जाया गया. इसकी सूचना पर आरोपी जवान के साथी जवानों ने थाने में घुसकर विवाद किया और पकड़े गए पीएसी जवानों को जबरन छुड़ा ले गए. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि रौनाही थाना पुलिस ने पीएसी के दो जवानों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप पर कार्रवाई की थी. मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है. जांच के बाद दोषी सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.