अयोध्या: पशु तस्करी की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर गजेंद्र खरवार सिपाही उपेंद्र रौनाही टोल प्लाजा के करीब वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग कर रहे थे. एक ट्रक को रोककर उसकी चेकिंग की जा रही थी. ट्रक का ड्राइवर और ट्रक में सवार पशु कारोबारी नूर आलम ट्रक के नीचे खड़े थे. अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पशु कारोबारी नूर आलम समेत 3 लोगों की मौत हो गई.
क्या है मामला
गुरुवार की देर रात अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनाही टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर एक ट्रक ड्राइवर ने अपने वाहन का नियंत्रण खोते हुए टक्कर मार दी. जिसमें पशु कारोबारी नूर आलम की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर रूपनारायण ने लखनऊ इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया. शुक्रवार की दोपहर बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पुलिसकर्मी उपेंद्र यादव ने भी अंतिम सांसें ली.
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि पशु तस्करी की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर गजेंद्र खरवार सिपाही उपेंद्र रौनाही टोल प्लाजा के करीब वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग कर रहे थे. एक ट्रक को रोककर उसकी चेकिंग की जा रही थी. ट्रक का ड्राइवर और ट्रक में सवार पशु कारोबारी नूर आलम ट्रक के नीचे खड़े थे. अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें-गौशाला में मवेशियों को ट्रैक्टर से खींचा, ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड