अयोध्याः राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे समर्पण निधि अभियान में संतों का समर्पण देखने को मिल रहा है. इस अभियान में अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खालसा, खाक चौक, अयोध्या का समर्पण सामने आया है.
समर्पण निधि में रघुवंशी समाज ने किया दान एक करोड़ 11 लाख का दानमध्य प्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा के रघुवंशी समाज के लोगों ने दान की धनराशि को समर्पित किया. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख रुपए का चेक सौंपा गया. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, विदिशा के रघुवंशी समाज के लोगों से दान की राशि को जुटाया गया. दान दाता अयोध्या के खाक चौक मंदिर के संत कनक बिहारी दास के शिष्य हैं. खाक चौक मंदिर के त्यागी संत कनक बिहारी दास ने अपने शिष्यों से एकत्रित दान की धनराशि का चेक ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा. अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खालसा, खाक चौक, अयोध्या में इस अभियान के लिए एक करोड़ 11 लाख की राशि समर्पित की. ये राशि चेक के जरिये सोमवार को अर्पित की गई है. इस अवसर पर मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री ने समर्पित निधि का स्वागत कर हर्ष जताया.
कनक बिहारी दास के शिष्य है दानदातामध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, विदिशा के रघुवंशी समाज के वे लोग जिन्होंने एक करोड़ 11 लाख की निधि समर्पित की है, वो अयोध्या के खाक चौक मंदिर के संत कनक बिहारी दास के शिष्य हैं. खाक चौक मंदिर के त्यागी संत कनक बिहारी दास ने अपने शिष्यों से एकत्रित दान की धनराशि का चेक ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा. इस अवसर पर राय ने संतों के प्रयास की सराहना की.