ETV Bharat / state

अयोध्या: नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में लगभग आधे घंटे तक किया विशेष पूजन - ayodhya today news

शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने 30 मिनट तक विधि विधान से हनुमानगढ़ी में पूजन और आरती की. उसके बाद वह जन्मभूमि क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले.

etv bharat
नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में किया विशेष पूजन.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:23 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. वह सुबह अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने 30 मिनट तक विधि विधान से पूजन और आरती की, जिसमें मुख्य पूजारी राजू दास ने उन्हें दर्शन कराया. सर्व सिध्दि मंत्रों से महाबली की आराधना की गई, जिसके बाद वह जन्मभूमि क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले.

नृपेंद्र मिश्रा ने की हनुमान जी की पूजा
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा जी ने आज दर्शन से पहले हनुमान जी की उन मंत्रों के द्वारा पूजा करवाई है, जिनसे किसी कार्य की शुरुआत बेहतर हो सके और उसे समय पर पूरा करते हुए अंजाम तक पहुंचाया जा सके, क्योंकि महाराज हनुमान जी ऐसा नाम हैं, जिसके लेने मात्र से सारे दुख अपने आप दूर होते चले जाते हैं.

नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में किया विशेष पूजन.

श्रीराम लला के भव्य मंदिर मॉडल पर भी हो रही है चर्चा
इस दौरान नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र भी मौजूद रहे. इस निरीक्षण में इंजीनियर और आर्किटेक्ट के बताए हुए नक्शे के अनुसार पूरे क्षेत्र के विकास पर सभी ट्रस्टियों से नृपेंद्र मिश्रा बातचीत करेंगे. श्रीरामलला के भव्य मंदिर मॉडल पर भी चर्चा कर रहे हैं. सुबह 10.30 पर शुरू हुए इस निरीक्षण में एक बजे तक सभी क्षेत्रों का दौरा किए, जिसमें सम्पूर्ण 67 एकड़ की जमीन शामिल है.

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर अस्थाई गर्भ गृह निर्माण का काम दो दिन पहले ही शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि लगभग 23 दिनों में श्रीरामलला का अस्थाई गर्भ गृह बुलेट प्रूफ कॉटेज के तौर पर बनकर तैयार हो जाएग. इसमें 2 अप्रैल से यानी रामनवमी से दर्शन के लिए बालस्वरूप रामलाल विराजेंगे. उसी के बाद से भव्य निर्माण का कार्य शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. वह सुबह अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने 30 मिनट तक विधि विधान से पूजन और आरती की, जिसमें मुख्य पूजारी राजू दास ने उन्हें दर्शन कराया. सर्व सिध्दि मंत्रों से महाबली की आराधना की गई, जिसके बाद वह जन्मभूमि क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले.

नृपेंद्र मिश्रा ने की हनुमान जी की पूजा
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा जी ने आज दर्शन से पहले हनुमान जी की उन मंत्रों के द्वारा पूजा करवाई है, जिनसे किसी कार्य की शुरुआत बेहतर हो सके और उसे समय पर पूरा करते हुए अंजाम तक पहुंचाया जा सके, क्योंकि महाराज हनुमान जी ऐसा नाम हैं, जिसके लेने मात्र से सारे दुख अपने आप दूर होते चले जाते हैं.

नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में किया विशेष पूजन.

श्रीराम लला के भव्य मंदिर मॉडल पर भी हो रही है चर्चा
इस दौरान नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र भी मौजूद रहे. इस निरीक्षण में इंजीनियर और आर्किटेक्ट के बताए हुए नक्शे के अनुसार पूरे क्षेत्र के विकास पर सभी ट्रस्टियों से नृपेंद्र मिश्रा बातचीत करेंगे. श्रीरामलला के भव्य मंदिर मॉडल पर भी चर्चा कर रहे हैं. सुबह 10.30 पर शुरू हुए इस निरीक्षण में एक बजे तक सभी क्षेत्रों का दौरा किए, जिसमें सम्पूर्ण 67 एकड़ की जमीन शामिल है.

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर अस्थाई गर्भ गृह निर्माण का काम दो दिन पहले ही शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि लगभग 23 दिनों में श्रीरामलला का अस्थाई गर्भ गृह बुलेट प्रूफ कॉटेज के तौर पर बनकर तैयार हो जाएग. इसमें 2 अप्रैल से यानी रामनवमी से दर्शन के लिए बालस्वरूप रामलाल विराजेंगे. उसी के बाद से भव्य निर्माण का कार्य शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.