अयोध्या: चौक मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में नमाज के साथ सुबह की शुरुआत हुई. लोगों में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर उत्सुकता है. ईटीवी ने सुबह चौक के घंटाघर के आसपास के क्षेत्रों की स्थिति दिखाई. यह इलाका अधिकतर मुस्लिम आबादी वाला क्षेत्र है. इस चौक पर मस्जिद भी है. अयोध्या जिले का यह मुख्य शहर जहां वक्फ मस्जिद मौजूद है. मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज के साथ सुबह की शुरुआत की.
अयोध्या भूमि विवाद
- 70 सालों के बाद आज हल होगा अयोध्या भूमि विवाद का मामला.
- शहर में स्थिति सामान्य है. लोग अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं.
- अयोध्या के मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में नमाज के साथ शुरुआत हुई.
- प्रशासन द्वारा अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है.
- ड्रोन से शहर के संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है.
पिछले 70 सालों से विवाद का आज पटाक्षेप होने जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले में 238 स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. फिलहाल अयोध्या के सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है. राम नगरी में मंदिर के आसपास का क्षेत्र खाली नहीं कराने की बात प्रशासन ने कही है. साथ ही कहा गया है कि क्षेत्रों में आमजन के लिए किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है. वही मीडिया को भी गाइडलाइन जारी कर सौहार्द को ध्यान में रखकर रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है.