ETV Bharat / state

Newborn Baby In Ayodhya : बोरे में लिपटा मिला नवजात शिशु, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

अयोध्या जिले में एक खेत में नवजात बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चा एक बोरे में लिपटा हुआ था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने और पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
नवजात शिशु
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:17 PM IST

ग्राम प्रधान बब्बन

अयोध्याः धर्म नगरी अयोध्या में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को बोरे में लपेटकर खेत में फेंक दिया. राहत की बात यह रही कि मासूम बच्चा किसी घुमंतू जानवर का शिकार नहीं बना और समय रहते उसे बचा लिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने बच्चे को अस्पताल में एडमिट करा दिया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. यह मामला सोशल मीडिया में आते ही कई लोग इस मासूम बच्चे को गोद लेने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि अभी बच्चा स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की निगरानी में है.

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर गांव में गोसाईं बाबा कुटिया के पास गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु मिला है. यह शिशु लड़का है. गन्ने के खेत में रोते हुए बालक की आवाज सुनाई पड़ी, तब स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान बब्बन ने पुलिस सूचना दी. पुलिस ने मासूम नवजात बच्चे को बीकापुर सीएससी में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी देखभाल हो रही है.

पुलिस ने इसकी सूचना चाइल्ड केयर सेंटर को भी दी है. देवापुर के ग्राम प्रधान बब्बन ने बताया कि अगर इस बच्चे को कोई नहीं पालता है तब वह इस बच्चे को गोद ले लेंगे और खुद इस बच्चे का पालन पोषण करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लोक लाज के भय से बिन ब्याही माता ने अपने मासूम बच्चे को त्याग दिया होगा.

पढ़ेंः रायबरेली जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात शिशु, हड़कंप

ग्राम प्रधान बब्बन

अयोध्याः धर्म नगरी अयोध्या में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को बोरे में लपेटकर खेत में फेंक दिया. राहत की बात यह रही कि मासूम बच्चा किसी घुमंतू जानवर का शिकार नहीं बना और समय रहते उसे बचा लिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने बच्चे को अस्पताल में एडमिट करा दिया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. यह मामला सोशल मीडिया में आते ही कई लोग इस मासूम बच्चे को गोद लेने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि अभी बच्चा स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की निगरानी में है.

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर गांव में गोसाईं बाबा कुटिया के पास गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु मिला है. यह शिशु लड़का है. गन्ने के खेत में रोते हुए बालक की आवाज सुनाई पड़ी, तब स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान बब्बन ने पुलिस सूचना दी. पुलिस ने मासूम नवजात बच्चे को बीकापुर सीएससी में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी देखभाल हो रही है.

पुलिस ने इसकी सूचना चाइल्ड केयर सेंटर को भी दी है. देवापुर के ग्राम प्रधान बब्बन ने बताया कि अगर इस बच्चे को कोई नहीं पालता है तब वह इस बच्चे को गोद ले लेंगे और खुद इस बच्चे का पालन पोषण करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लोक लाज के भय से बिन ब्याही माता ने अपने मासूम बच्चे को त्याग दिया होगा.

पढ़ेंः रायबरेली जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात शिशु, हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.