अयोध्या: जिले में रविवार को हिंदू-मुस्लिम की एकता की मिसाल देखने को मिली. पूरे देश में कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. योगी सरकार पूरे प्रदेश में कांवड़ियों की सहूलियत पर विशेष ध्यान दे रही है, तो वहीं अयोध्या के मिर्जापुर माफी से कांवड़ियों का एक जत्था निकला है. इस जत्थे का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और तिरंगा सौंपकर किया.
कांवड़ियों का मुस्लिमों ने किया स्वागत
- जिले में रविवार को कांवड़ियों के एक जत्थे का स्वागत मुस्लिम समाज के 12 लोगों ने पुष्प वर्षा कर और तिरंगा सौंपकर किया.
- समाजसेवी बबलू खान ने कहा कि हम सब मुस्लिम भाइयों ने तिरंगा झंडा देकर और पुष्प वर्षा कर भव्य तरीके से कांवड़ियों को रवाना किया है.
- उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि हम अयोध्यावासी मिलजुल कर रहते हैं.
- मुस्लिमों का कहना है कि धर्म के नाम पर रोटी सेकने वालों को इससे सीखना चाहिए कि अयोध्या की धरती पर हम सब एक हैं.