अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर के प्रवेश मार्ग की सुरक्षा चेकिंग प्वाइंट डी-1 के पास एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह युवक चेकिंग में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बाबरी मस्जिद का पता पूछ रहा था, जिसके बाद युवक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में युवक के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस युवक द्वारा बताए गए पते की छानबीन कर चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद का रहने वाला 19 वर्षीय एक युवक श्रीराम जन्मभूमि परिसर के गेट पर पहुंचा. एक्सरे चेकिंग प्वाइंट के पास उसने सुरक्षाकर्मियों से बाबरी मस्जिद का पता पूछा. युवक का हुलिया देखकर पुलिसकर्मी सक्रिय हुए और उसके द्वारा पूछे गए सवाल पर शंका जाहिर करते हुए तत्काल उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. युवक के पास मिले आधार कार्ड में उसकी पहचान मोहम्मद बिलाल के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में युवक ने खुद को संघ की मुस्लिम विंग से जुड़ा होने की बात भी कही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी बदसलूकी मामला: CM योगी के आदेश पर पूरा थाना सस्पेंड
सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि युवक 3 दिन पहले अयोध्या आया था. यह दावते इस्लामी नाम के मुस्लिम संगठन के लिए भी काम करता है. वहीं इस बारे में जब अयोध्या के सीओ राजेश कुमार राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ रहा था.