अयोध्या: देश में हिंदू और मुसलमान को लेकर सियासत करने वाले राजनेताओं के सामने अयोध्या के आम मतदाताओं ने लोकतंत्र की अनोखी मिशाल पेश की है. अयोध्या के एक हिंदू बहुल गांव ने अपने क्षेत्र में एक मुस्लिम प्रत्याशी को गांव का प्रधान बनाया है.
इकलौते मुस्लिम परिवार के हाफिज अजीमुद्दीन को बनाया प्रधान
जिले के राजापुर गांव के लोगों ने अपने गांव के इकलौते मुस्लिम परिवार के हाफिज अजीमुद्दीन को अपना प्रधान बनाया है. हाफिज इस गांव से करीब 200 वोट हासिल कर ग्राम प्रधान चुने गए हैं और उनके चयन के बाद क्षेत्र के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. 600 वोटों वाले राजापुर गांव में कुल 27 मुस्लिम मतदाता हैं.
गांव की प्रधानी जीतना, उनके लिए ईद के तोहफे जैसा
हाफिज कहते हैं कि गांव की प्रधानी जीतना, उनके लिए ईद के तोहफे जैसा है. वो कहते हैं कि गांव के हिंदू मतदाताओं के समर्थन ने ही उन्हें प्रधान बनाया है और अब लोगों की उम्मीद को पूरा करना उनका फर्ज है. पेशे से किसान हाफिज अजीमुद्दीन ने मदरसे से आलिम और हाफिज की डिग्री ली है. वह 10 वर्ष तक एक मदरसे के अध्यापक भी रह चुके हैं और अब अपने परिवार के साथ गांव में ही खेती करते हैं. अजीमुद्दीन कहते हैं कि गांव के लोगों ने उनपर जो विश्वास जताया है, वो उसके लिए आभारी हैं.
इसे भी पढ़ें-बिना पंजीकरण के कोरोना मरीजों को भर्ती करने वाला अस्पताल सील
गांव के ग्रामीणों का कहना हैं कि इस बार लोगों ने धर्म को नहीं, इंसान को देखकर अपना वोट डाला है. यह बात सही है कि हम सभी हिंदू धर्म को मानते हैं, लेकिन हमने मुस्लिम प्रधान को चुनकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि हम सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान देते हैं.