अयोध्या: अयोध्या जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाने वाली है. वहीं फैसला आने से पहले हिन्दू और मुस्लिम भाईचारा बना रहे, इसके लिए प्रयास की शुरुआत दिखने लगी है.
अयोध्या में इस वक्त पंचकोसी परिक्रमा चल रही है. हाल ही में चौदह कोसी परिक्रमा पूरी हुई है. ऐसे में मुस्लिम मोहल्लों के लोगों संग बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी और रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने सड़कों पर उतरकर लोगों से सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालु, जानें क्या है महत्व
वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि देश में अमन चैन कायम रहे. फैसला जो भी आएगा, उसे स्वीकार किया जाएगा, लेकिन देश के माहौल को किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने देंगे.