अयोध्याः आधुनिकता के दौर में आज भी अंधविश्वास कायम है, जिसका जीता जाता उदाहरण जनपद अयोध्या के थाना मवई स्थित सैमसी में देखने को मिला. जहां तंत्र-मंत्र की विद्या की आड़ में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. उसका सिर घर के सामने जमीन में गाड़ दिया गया. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है.
मामले का खुलासा, एक महिला गिरफ्तार
मामला जनपद के मवई थाना क्षेत्र के सैमसी गांव का है. जहां बीते 7 मई की देर रात खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान रामनाथ की कुल्हाड़ी से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी तो पता चला कि बुजुर्ग किसान की हत्या उसी गांव के धोखई और उसकी पत्नी ने मिलकर की थी. हत्या के बाद मृतक के धड़ को छोड़ कर सिर्फ उसके सिर को लेकर भाग गए थे.
इसे भी पढ़ें- बक्सर और गाजीपुर के बाद अब बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें
राजरानी की गिरफ्तार के बाद हुआ खुलासा
पुलिस ने जब अभियुक्त राजरानी को गिरफ्तार किया तो मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा निकला. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर जमीन में गाड़े गए मृतक के नरमुंड को बरामद कर लिया. सीओ रुदौली राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त धोखई अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.