ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: अयोध्या में वोटर्स ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह

अयोध्या में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 के मतदाताओं ने मतदान करने से इंकार कर दिया है. बुधवार को इलाके में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

अयोध्या में नगर निकाय चुनाव
अयोध्या में नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:18 AM IST

Updated : May 11, 2023, 8:46 AM IST

प्रदशर्न करते मतदाता

अयोध्याः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है. जिले में नगर निगम सहित नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मतदाता मतदान करेंगे. लेकिन, अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के ही दुर्गापुरी इलाके के 1,000 से अधिक मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान होने के कारण मतदान नहीं करने का फैसला किया है. बुधवार को इलाके के लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 श्यामा प्रसाद मुखर्जी मतदाताओं ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दलों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. ये सभी लोग कॉलोनी में जलभराव और जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते काफी समय से परेशान हैं. इस दौरान इन लोगों ने ये भी कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते. ऐसे में कोई इन समस्याओं की शिकायत आखिर किससे करने जाएं.

दरअसल श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के लोग पिछले एक साल से जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग कर रहे थे. मांग अनसुना होने के बाद इन्होंने प्रदर्शन कर मतदान करने से इंकार कर दिया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के जनौरा, दुर्गापुरी कालोनी, तिलक नगर के मतदाताओं के चुनाव बहिष्कार की पूरे शहर में चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः up municipal election 2023: दूसरे चरण का मतदान आज, इन जिलों में होगी वोटिंग

प्रदशर्न करते मतदाता

अयोध्याः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है. जिले में नगर निगम सहित नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मतदाता मतदान करेंगे. लेकिन, अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के ही दुर्गापुरी इलाके के 1,000 से अधिक मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान होने के कारण मतदान नहीं करने का फैसला किया है. बुधवार को इलाके के लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 श्यामा प्रसाद मुखर्जी मतदाताओं ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दलों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. ये सभी लोग कॉलोनी में जलभराव और जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते काफी समय से परेशान हैं. इस दौरान इन लोगों ने ये भी कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते. ऐसे में कोई इन समस्याओं की शिकायत आखिर किससे करने जाएं.

दरअसल श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के लोग पिछले एक साल से जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग कर रहे थे. मांग अनसुना होने के बाद इन्होंने प्रदर्शन कर मतदान करने से इंकार कर दिया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के जनौरा, दुर्गापुरी कालोनी, तिलक नगर के मतदाताओं के चुनाव बहिष्कार की पूरे शहर में चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः up municipal election 2023: दूसरे चरण का मतदान आज, इन जिलों में होगी वोटिंग

Last Updated : May 11, 2023, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.