अयोध्याः रामनगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर निर्मित लवकुश कॉलोनी, कर्मचारी आवास का बुधवार को सांसद लल्लू सिंह ने लोकार्पण किया. कॉलोनी में टाईप तीन के 6 तथा टाईप दो के 18 आवास हैं.
अयोध्या रेलवे स्टेशन पयर्टन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित होगा
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों को पूरा करता हुआ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण पयर्टन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. पर्यटकों को अयोध्या आगमन पर ही विकसित तस्वीर का दर्शन होगा. उन्होने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अयोध्या के विकास को लेकर योजनाओं की शृंखलाएं प्रदान की हैं. विदेशी पयर्टकों की सुुविधा को देखते हुए यहां एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.
अयोध्या को जोड़ने वाली सभी सड़कें होगी दुरुस्त
अयोध्या को जोड़ने वाले सभी सड़कों को विकसित किया जा रहा है. जिससे यहां सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि आयोजनों के माध्यम से अयोध्या की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर परिभाषित किया गया है. जिसमें दीपोत्सव ने बड़ी भूमिका निभाई है. पयर्टन के बढ़ने से क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओं को भी सम्बल मिलेगा. जिससे क्षेत्र समृद्धशाली होगा.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महंत मनमोहन दास, मंहत राम कुमार दास, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह कमलाशंकर पाण्डेय, मंहत राम कुमार दास, संजय शुुक्ला, रमेश दास, प्रतीक श्रीवास्तव, परमानंद मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, वृजेन्द्र जायसवाल मौजूद रहे.