अयोध्या: भगवान राम के जन्मस्थान पर बनने वाले मंदिर से देश के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. लंबे संघर्ष के बाद जब राम मंदिर निर्माण की घड़ी आई है तो इसमें राम भक्त अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में भगवान के मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग देने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक व्यवसायी ने पोकलेन मशीन भेजी है.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के साथ ऐसे बदल जाएगी अयोध्या की तस्वीर, जानिए क्या है योजना
मंदिर निर्माण में होगा मशीन का प्रयोग
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इंदौर के एक व्यवसायी ने राम मंदिर निर्माण कार्य में पहले ही सहयोग करने का निर्णय लिया था. अपने संकल्प के अनुरूप कार्य करते हुए उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य में प्रयोग के लिए एक पोकलेन मशीन भेजी है. डॉ. अनिल मिश्र ने मंदिर निर्माण कार्य में इस सहयोग के लिए व्यवसायी को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा जब तक राम मंदिर निर्माण कार्य होगा इस मशीन का प्रयोग किया जाएगा.