ETV Bharat / state

अवध यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग में 'मोटिवेशनल मेंटरिंग कार्यक्रम' - अयोध्या की ख़बर

अयोध्या के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 'मोटिवेशनल मेंटरिंग कार्यक्रम' का आयोजन हुआ. ये कार्यक्रम फाइन आर्ट्स विभाग के छात्र-छात्राओं के आवासीय परिसर में आयोजित किया गया था.

अवध यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग में 'मोटिवेशनल मेंटरिंग कार्यक्रम'
अवध यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग में 'मोटिवेशनल मेंटरिंग कार्यक्रम'
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:08 AM IST

अयोध्याः डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी परिसर के रीतिरिवाजों, स्वरूपों और वातावरण से छात्र-छात्राओं को परिचय कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका नाम मोटिवेशन मेंटरिंग कार्यक्रम था.

विभाग निरंतर कला के क्षेत्र में प्रगति कर रहा

अर्थशास्त्र और ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर आशुतोष सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया. प्रोफेसर सिन्हा ने फाइन आर्ट्स (बी.एफ.ए.) प्रखम वर्ष और (एम.एफ.ए.) पेंटिंग प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को शुभ कामनाये दीं. उन्होंने बताया कि फाइन आर्ट्स का स्कोप लगातार बढ़ रहा है. फाइन आर्ट्स की शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के प्रयास से ये विभाग लगातार कला के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, जिससे देशस विदेश और प्रदेश में यूनिवर्सिटी का नाम रोशन हो रहा है.

2017 में फाईन आर्ट्स विभाग की स्थापना हुई

फाइन आर्ट्स विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर सरिता द्विवेदी ने नये छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 में फाइन आर्ट्स विभाग की स्थापना हुई. तब से लेकर अबतक कई कलात्मक कार्यशालाओं, सेमिनारों अधिवेषनों और कला मेलों के आयोजन में ये विभाग अग्रिम श्रेणी में रहा है. जिसमें छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही है. वर्तमान में उच्चशिक्षा विभाग, उत्तर-शासन ने विभाग को छह महीने की अवधि के लिए ’फाइन आर्ट्स फेस्ट’ के आयोजन की स्वीकृति दी गई है. जो की विभाग के लिए गर्व की बात है. विभाग की सहायक आचार्य रीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को कलात्मक व्यवहारिक विश्लेषण और उनके जीवन में कला के महत्व के स्वरूप को विश्लेषित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है.

कलात्मक स्वरूपों और विचारों को सुदृढ़ किया जा सके

फाइन आर्ट्स विभाग के समन्वयक प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह जी की मंशा के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसका प्रमुख लक्ष्य कोविड-19 महामारी के दबाव में जो भी बच्चे परिसर में प्रवेश ले रहे हैं. उनकी कलात्मक स्वरूपों एवं विचारों को उड़ान भरने की आजादी मिल सके. इस मौके पर विभाग की शिक्षका, प्रोफेसर मृदुला मिश्रा, डाॅक्टर प्रिया कुमारी, डाॅक्टर अलका श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे.

अयोध्याः डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी परिसर के रीतिरिवाजों, स्वरूपों और वातावरण से छात्र-छात्राओं को परिचय कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका नाम मोटिवेशन मेंटरिंग कार्यक्रम था.

विभाग निरंतर कला के क्षेत्र में प्रगति कर रहा

अर्थशास्त्र और ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर आशुतोष सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया. प्रोफेसर सिन्हा ने फाइन आर्ट्स (बी.एफ.ए.) प्रखम वर्ष और (एम.एफ.ए.) पेंटिंग प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को शुभ कामनाये दीं. उन्होंने बताया कि फाइन आर्ट्स का स्कोप लगातार बढ़ रहा है. फाइन आर्ट्स की शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के प्रयास से ये विभाग लगातार कला के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, जिससे देशस विदेश और प्रदेश में यूनिवर्सिटी का नाम रोशन हो रहा है.

2017 में फाईन आर्ट्स विभाग की स्थापना हुई

फाइन आर्ट्स विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर सरिता द्विवेदी ने नये छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 में फाइन आर्ट्स विभाग की स्थापना हुई. तब से लेकर अबतक कई कलात्मक कार्यशालाओं, सेमिनारों अधिवेषनों और कला मेलों के आयोजन में ये विभाग अग्रिम श्रेणी में रहा है. जिसमें छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही है. वर्तमान में उच्चशिक्षा विभाग, उत्तर-शासन ने विभाग को छह महीने की अवधि के लिए ’फाइन आर्ट्स फेस्ट’ के आयोजन की स्वीकृति दी गई है. जो की विभाग के लिए गर्व की बात है. विभाग की सहायक आचार्य रीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को कलात्मक व्यवहारिक विश्लेषण और उनके जीवन में कला के महत्व के स्वरूप को विश्लेषित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है.

कलात्मक स्वरूपों और विचारों को सुदृढ़ किया जा सके

फाइन आर्ट्स विभाग के समन्वयक प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह जी की मंशा के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसका प्रमुख लक्ष्य कोविड-19 महामारी के दबाव में जो भी बच्चे परिसर में प्रवेश ले रहे हैं. उनकी कलात्मक स्वरूपों एवं विचारों को उड़ान भरने की आजादी मिल सके. इस मौके पर विभाग की शिक्षका, प्रोफेसर मृदुला मिश्रा, डाॅक्टर प्रिया कुमारी, डाॅक्टर अलका श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.