अयोध्या: जिले के एक गांव में नये घर में रहने की हसरत पूरी होने से पहले पंखे में उतरे करंट से वृद्ध मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही खंडासा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने पंचायतनामा कराने के बाद मां बेटे के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी खदेरू (60) अपने नए मकान का निर्माण करवा रहे था. निर्माणाधीन मकान की देखभाल के लिए खदेरु वहीं पर पंखा लगाकर सोते थे. इसी क्रम में बुधवार को खदेरू जब पंखे को हटाने लगे तभी उसमें उतरे विद्युत करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े. थोड़ी दूर खड़ी खदेरू की 85 वर्षीय मां दौड़ कर बचाने पहुंच गई. बेटे को पंखे से अलग करने के लिए मां जैसे ही बेटे को हाथ लगाया, वह भी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सोनभद्र: ओबरा रोडवेज डिपो पर अवैध कब्जा, सड़क पर खड़ी होती हैं बसें
वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जबकि परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने पंचायत नामा कराने के बाद मां बेटे के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि मां बेटे की एक साथ हुई मौत से हर कोई हतप्रभ रह गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप