अयोध्याः अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन वर्षीय मासूम बालिका रविवार शाम रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. परिजनों ने इस मामले में पड़ोसी गांव के एक युवक पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है. दूसरे दिन करीब 24 घंटे बाद कोतवाली पुलिस को गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के एक खेत में सही सलामत मिल गई. इस पूरे घटनाक्रम में बच्ची भीषण सर्दी में रात भर गन्ने के खेत में रही. ये जानकर लोग सहम गए.
4 वर्षीय भाई के साथ रविवार शाम गई थी खेलने
गांव निवासी 3 वर्षीय मासूम अपने 4 वर्षीय भाई के साथ रविवार शाम करीब 5 बजे खेलने गई थी. कुछ देर बाद भाई घर वापस आ गया, लेकिन बालिका घर नहीं लौटी. इसकी जानकरी होने पर परिवार और क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बालिका के साथ खेलने गया उसका मासूम भाई भी बहन के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा था. मासूम बालिका के गायब होने से परिवार और क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कुछ देर तक ढूंढने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
अज्ञात के विरुद्ध किया था अपहरण का केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर लिया था. रविवार को रात भर कोतवाली पुलिस और आसपास के ग्रामीण गन्ने के खेतों, जंगल और बागों में बालिका को तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
परिजनों का रो-रोकर हो गया बुरा हाल
दूसरे दिन सोमवार सुबह से दिन तक पुलिस फोर्स और ग्रामीण बच्ची की तलाश करते रहे. अनहोनी से आशंका से लापता बालिका के पिता, मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सोमवार शाम को मिल गई बच्ची
रविवार शाम से पुलिस और ग्रामीण बच्ची को लगातार तलाश करते रहे. इसके बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद, लक्ष्मण निषाद आदि लोगों ने पुलिस से घटना के संबंध में आक्रोश जताया था. सोमवार शाम को पुलिस टीम और ग्रामीणों को सफलता मिल गई. गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत से बालिका को बरामद कर लिया गया.
युवक पर जताया था शक
परिजनों ने पड़ोसी गांव बासुदेवपुर के एक युवक पर उनकी पुत्री को गायब करने का शक जताया था. उसके बाद दोपहर बाद कोतवाली पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई थी. आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत से बालिका को बरामद कर लिया गया. मासूम पूरी रात इस कड़ाके की ठंडक में कहां थी और उस पर क्या बीती, यह जांच के बाद सामने आएगा.
बच्ची को परिजनों को सौंपा
बालिका को सुरक्षित देखकर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी है. कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बालिका को गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विधिक कार्रवाई के बाद बालिका को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.