अयोध्याः विभागीय दौरे पर पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं बैठक बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आया है वह स्वागत करने योग्य है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जिस तरीके से राम मंदिर मामले पर मध्यम गति से आगे बढ़ रही है, उससे निश्चित तौर पर भक्तों में एक आस जगी है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर राम मंदिर में आने वाली कानूनी अड़चनों को भी दूर कर दिया है. अब देखना है कि सरकार कितनी तेजी से मंदिर निर्माण करती है, या 2022 के विधानसभा चुनाव के इंतजार में इसे और आगे बढ़ाया जाता है.