अयोध्याः जिले के प्रभारी मंत्री एवं पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं मंत्री ने कहा कि हर साल से अच्छी व्यवस्था दीपोत्सव पर होगी. दीपोत्सव में विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. राम मंदिर के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अयोध्या सिर्फ राम की नगरी है और किसी की नगरी नहीं है.
पर्यटन विभाग की तरफ से हो रहे कार्यों का लिया जायजा
- जिले के प्रभारी मंत्री ने जनपद का दौरा किया.
- इस दौरान सरयू के घाटों पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया.
- वहीं सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
- बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि इस बार फिर दीपोत्सव का रिकॉर्ड बनेगा.
- राम मंदिर के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जल्द फैसला आएगा.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जल्द फैसला आएगा, सबको इंतज़ार करना चाहिए, इतने दिन की है प्रतीक्षा, थोड़े दिन की और बात है. अयोध्या श्रीराम की नगरी है और किसी की नगरी नहीं है.
-नीलकंठ तिवारी, प्रभारी मंत्री और राज्य पर्यटन मंत्री