अयोध्या: प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि चुनाव हारते-हारते अखिलेश यादव का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है. उनको यह भी पता नहीं है कि विधान परिषद चुनाव लड़ने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए और उन्होंने 28 साल के कीर्ति कोल को विधान परिषद का उम्मीदवार बना दिया.
यह भी पढ़ें- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर बुराड़ी में मानव तिरंगा बनाने की तैयारी शुरू
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए 2014 में लोकसभा का चुनाव हारे, जबकि जिला प्रशासन उनके साथ था. 2017 में मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा का चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच के कारण नियम कानून को भी ताक पर रख देते हैं. जब सपा सरकार में थी तो सारे नियम कानून की हर समय धज्जियां उड़ाई गई. उसी के आधार पर काम किया था. खेल मंत्री यहीं नहीं रुखें उन्होंने कहा कि हो सकता है अखिलेश यादव कल यह भी बयान दे सकते हैं कि चुनाव जीतने वाला सर्टिफिकेट भी फर्जी बन गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप