अयोध्याः जनपद के प्रभारी और धर्मार्थ कार्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी मंगलवार को रामनगरी पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में विराजमान बजरंगबली का दर्शन किया. इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और कोविड- वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया. मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तेजी से कार्य करने और अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अयोध्या के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ विश्व का सर्वोच्च पर्यटन एवं धार्मिक स्थल बनाना है.
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने नगर आयुक्त एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अयोध्या क्षेत्र सहित उसके आसपास क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुये चल रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ और बेहतर नियोजन के सुझाव दिये. इस दौरान मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की पावन भूमि है. यहां पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, यह पवित्र भूमि करोड़ों लोगों के श्रद्धा का केंद्र है. उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें-श्रीराम जन्मभूमि के आसपास की जमीनें खरीद रहा ट्रस्ट, बदले में देगा मकान और जमीन
अयोध्या के चहुंमुखी विकास के साथ विश्व के सर्वोच्च पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में सर्वांगीण विकास करना है. मंदिर निर्माण के बाद पूरे विश्व से प्रतिदिन लाखों श्रद्वालु अयोध्या आकर भगवान श्रीराम के दर्शन पूजन कर पुण्य के भागी बनना चाहेंगे. ऐसे में आने वाले पर्यटकों, श्रद्वालुओं, भक्तजनों के सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार अयोध्या के आसपास के क्षेत्रों में विकास की अनेकों विकास की योजनायें संचालित की जा रही है. सड़कों के चौड़ीकरण के साथ-साथ जनसुविधाएं बढ़ायी जा रही है. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य कराये जाए, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए. अयोध्या निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे जनपद सहित अयोध्या के आसपास के क्षेत्रों के विकास, योजनाओं की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या के आसपास क्षेत्रों में चल रही सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया.
रामलला का दर्शन किया
प्रभारी मंत्री ने श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंचकर महंत जगदीशदास महराज से आर्शीवाद प्राप्त करने के साथ आसपास क्षेत्र के विकास के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की. लौटते समय टण्डौली में स्थापित छोटे वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. इसके बाद मया ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया. निरीक्षण कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन किए और वहां पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा भी लिया.