ETV Bharat / state

14 कोसी परिक्रमा की तैयारियां पूरी, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - control room for 14 Kosi parikrama in ayodhya

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले को शांति पूर्ण ढंग से करवाने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

dm took a meeting
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:55 PM IST

अयोध्याः 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को शांति सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. डीएम अनुज कुमार झा ने बताया परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

ayodhya
14 कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक

5 जोन में बांटा गया परिक्रमा क्षेत्र
14 कोसी परिक्रमा 23 नवंबर को सुबह एक बजकर 56 मिनट से शुरू होगी. जो अगले दिन यानि 24 नवंबर को 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. 14 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है.

14 कोसी परिक्रमा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती
14 कोसी परिक्रमा के लिए एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम एफआर गोरेलाल शुक्ला को तैनात किया गया है. जिनके अधीन 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 2 सब जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 26 मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ पुलिस के अधिकारी और फोर्स तैनात रहेगी.

25 नवंबर से शुरू होगी पंचकोसी परिक्रमा
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा 25 नवंबर को सुबह चार बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 26 नवंबर संपन्न होगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंचकोसी परिक्रमा को 3 जोन में बांटा गया है. जिसमें एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता को तैनात किया गया है. इसके अलावा 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 23 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है. डीएम ने बताया पंचकोसी परिक्रमा के लिए 7 मजिस्ट्रेट को आरक्षित किया गया है.

30 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला
इसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला जो 30 नवंबर को सुबह से शुरू होकर दिन भर चलेगा. सुरक्षा के दृष्टि से कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले के लिए से 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन सभी के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 6 मजिस्ट्रेट को आरक्षित किया गया है.

मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की भी व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किये गए हैं. मेला क्षेत्र में 17 स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ साफ-सफाई चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है.

अयोध्याः 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को शांति सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. डीएम अनुज कुमार झा ने बताया परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

ayodhya
14 कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक

5 जोन में बांटा गया परिक्रमा क्षेत्र
14 कोसी परिक्रमा 23 नवंबर को सुबह एक बजकर 56 मिनट से शुरू होगी. जो अगले दिन यानि 24 नवंबर को 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. 14 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है.

14 कोसी परिक्रमा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती
14 कोसी परिक्रमा के लिए एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम एफआर गोरेलाल शुक्ला को तैनात किया गया है. जिनके अधीन 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 2 सब जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 26 मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ पुलिस के अधिकारी और फोर्स तैनात रहेगी.

25 नवंबर से शुरू होगी पंचकोसी परिक्रमा
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा 25 नवंबर को सुबह चार बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 26 नवंबर संपन्न होगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंचकोसी परिक्रमा को 3 जोन में बांटा गया है. जिसमें एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता को तैनात किया गया है. इसके अलावा 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 23 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है. डीएम ने बताया पंचकोसी परिक्रमा के लिए 7 मजिस्ट्रेट को आरक्षित किया गया है.

30 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला
इसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला जो 30 नवंबर को सुबह से शुरू होकर दिन भर चलेगा. सुरक्षा के दृष्टि से कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले के लिए से 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन सभी के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 6 मजिस्ट्रेट को आरक्षित किया गया है.

मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की भी व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किये गए हैं. मेला क्षेत्र में 17 स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ साफ-सफाई चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.