ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप की नवगठित आयोजन समिति की बैठक

अयोध्या के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में 13 से 16 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. सोमवार को जिले के एक होटल में नवगठित आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चैंपियनशिप आयोजन के सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई.

आयोजन समिति की बैठक
आयोजन समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:18 PM IST

अयोध्या : 13 से 16 अप्रैल के बीच अयोध्या के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभा सेमल में राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर अयोध्या के सिविल लाईन स्थित एक होटल में नवगठित आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई. आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह और उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरिओम पांडेय हैं.

आयोजन समिति की बैठक
आयोजन समिति की बैठक

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 वर्ष के बाद राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप की अनुमति मिली है. अयोध्या के लिए यह गौरव का विषय है कि इतने वर्षों बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसका आयोजन हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अयोध्यावासियों के बीच में होंगे. परंपरागत खेल कबड्डी के उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन उत्साहवर्धन का कार्य करेगा.

13 से 16 अप्रैल के बीच होगी कबड्डी चैंपियनशिप
13 से 16 अप्रैल के बीच होगी कबड्डी चैंपियनशिप

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग से निवेश के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी, केस दर्ज

'जब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंंगे'

आयोजन समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद हरिओम पांडेय ने बताया कि बैठक में आयोजन के सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई. जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि अयोध्या जनपद में खेल जगत के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. इससे युवाओं को कुछ नया सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय शर्मा, धनंजय वर्मा, नीरज कन्नौजिया, आयोजन सचिव राजेश कुमार, आयोजन सह सचिव अनूप दूबे, सचिव संदीप सिंह, प्रदीप मिश्रा, तेजेन्दर पाल सिंह और अनुराग वैश्य, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजदन्त सिंह चौहान आदि मौजूद रहे.

अयोध्या : 13 से 16 अप्रैल के बीच अयोध्या के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभा सेमल में राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर अयोध्या के सिविल लाईन स्थित एक होटल में नवगठित आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई. आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह और उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरिओम पांडेय हैं.

आयोजन समिति की बैठक
आयोजन समिति की बैठक

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 वर्ष के बाद राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप की अनुमति मिली है. अयोध्या के लिए यह गौरव का विषय है कि इतने वर्षों बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसका आयोजन हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अयोध्यावासियों के बीच में होंगे. परंपरागत खेल कबड्डी के उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन उत्साहवर्धन का कार्य करेगा.

13 से 16 अप्रैल के बीच होगी कबड्डी चैंपियनशिप
13 से 16 अप्रैल के बीच होगी कबड्डी चैंपियनशिप

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग से निवेश के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी, केस दर्ज

'जब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंंगे'

आयोजन समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद हरिओम पांडेय ने बताया कि बैठक में आयोजन के सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई. जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि अयोध्या जनपद में खेल जगत के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. इससे युवाओं को कुछ नया सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय शर्मा, धनंजय वर्मा, नीरज कन्नौजिया, आयोजन सचिव राजेश कुमार, आयोजन सह सचिव अनूप दूबे, सचिव संदीप सिंह, प्रदीप मिश्रा, तेजेन्दर पाल सिंह और अनुराग वैश्य, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजदन्त सिंह चौहान आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.