ETV Bharat / state

Watch: बेटे की शादी की खुशी में शख्स कर रहा था डांस, हार्ट अटैक से मौत - खईके पान बनारस वाला

अयोध्या में बेटे के शादी की खुशी में एक व्यक्ति की डांस करने के दौरान मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

man died of heart attack
man died of heart attack
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 12:38 PM IST

डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत की वीडियो वायरल.

अयोध्याः हाल के दिनों में ऐसे बहुत सारे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोगों की डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसी तरह का एक वीडियो जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र से भी सामने आया है, जहां एक शादी के घर में मातम छा गया. एक व्यक्ति की अपने बेटे की शादी खुशी में डांस करते हुए मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. डांस के दौरान व्यक्ति की मौत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

दरअसल, क्षेत्र के पैगंबर नगर मजरे बसौधी गांव का रहने वाला दिलशाद (45) के बेटे की 14 जुलाई (शुक्रवार) को शादी है. लेकिन, शादी से पहले ही घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बुधवार की रात घर पर परिवार के सभी लोग गाना बजा कर नाच रहे थे. बताया जा रहा है कि बेटे की शादी की खुशी में दिलशाद 'खईके पान बनारस वाला' गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुए और वो जमीन पर गिर गया. परिवार के सदस्यों ने उसे बेहोश समझकर तुरंत उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे. लेकिन तब तक उसकी सांसे रुक चुकी थी. कहा जा रहा है कि दिलशाद की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ, जिसकी चपेट में न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत का वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इसके अलावा जिम में वर्कआउट या फिर सामान्य तौर पर भी अचनाक से मौत के मामले में बढ़े हैं, जिनमें हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है. हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञ भी सही खानपान और सही लाइफस्टाइल अपनाने पर जोर दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद मेनका गांधी के फोन के बाद टावर में फंसे कौवे को किया गया रेस्क्यू, मांझे में 3 दिन से फंसा था

डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत की वीडियो वायरल.

अयोध्याः हाल के दिनों में ऐसे बहुत सारे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोगों की डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसी तरह का एक वीडियो जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र से भी सामने आया है, जहां एक शादी के घर में मातम छा गया. एक व्यक्ति की अपने बेटे की शादी खुशी में डांस करते हुए मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. डांस के दौरान व्यक्ति की मौत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

दरअसल, क्षेत्र के पैगंबर नगर मजरे बसौधी गांव का रहने वाला दिलशाद (45) के बेटे की 14 जुलाई (शुक्रवार) को शादी है. लेकिन, शादी से पहले ही घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बुधवार की रात घर पर परिवार के सभी लोग गाना बजा कर नाच रहे थे. बताया जा रहा है कि बेटे की शादी की खुशी में दिलशाद 'खईके पान बनारस वाला' गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुए और वो जमीन पर गिर गया. परिवार के सदस्यों ने उसे बेहोश समझकर तुरंत उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे. लेकिन तब तक उसकी सांसे रुक चुकी थी. कहा जा रहा है कि दिलशाद की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ, जिसकी चपेट में न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत का वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इसके अलावा जिम में वर्कआउट या फिर सामान्य तौर पर भी अचनाक से मौत के मामले में बढ़े हैं, जिनमें हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है. हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञ भी सही खानपान और सही लाइफस्टाइल अपनाने पर जोर दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद मेनका गांधी के फोन के बाद टावर में फंसे कौवे को किया गया रेस्क्यू, मांझे में 3 दिन से फंसा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.