अयोध्या: जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में इंटर कॉलेज के चतुर्थ कर्मचारी की मौत हो गई है. मामले में परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कॉलेज प्रबंधन ने पिछले 6 महीने से कर्मचारी को वेतन नहीं दिया था.
मामला अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां खजुराहट स्थित निजी विद्यालय पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौत हो गई. बता दें कि राघवेंद्र अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित रामनगर धौराहरा गांव का निवासी था.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा
स्कूल परिसर में ही रहता था कर्मचारी
साथ ही वह जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता था. वहीं ब्रश करते वक्त अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर में बताया कि राघवेंद्र शुगर का मरीज था. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.