अयोध्या: पालघर मॉब लिंचिंग का विरोध कर रहे तपसी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर महंत परमहंस दास ने चौथे दिन अपना अनशन तोड़ दिया है. संत समिति के अध्यक्ष ने उन्हें देसी गाय का दूध पिलाकर अनशन तोड़वाया.
79 घण्टे से कर रहे थे आमरण अनशन
महाराष्ट्र पालघर में संतों की हत्या को लेकर संत समाज में आक्रोश है. घटना से व्यथित होकर तपसी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास पिछले 79 घण्टे से आमरण अनशन कर रहे थे, लेकिन अयोध्या के संतों और विश्व हिंदू परिषद के आग्रह पर उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया है. अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास रामायणी ने उन्हें देसी गाय का दूध पिलाकर अनशन तोड़वाया.
दोषियों को फांसी की मांग
परमहंस दास ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है. जिसके माध्यम से परमहंस दास जी ने पालघर मॉब लिंचिंग मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.