अयोध्या: हिंदुत्व के मुद्दे पर अक्सर बुलंद आवाज उठाने वाले महंत परमहंस दास ने कोरोना से आम जनता को बचाने के लिए अयोध्या में एक अनूठा प्रयोग किया है. तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने बढ़ते हुए कोरोना को लेकर साधना और सावधानी की पद्धति पर खुद चले और लोगों को भी सलाह दी. शहर के सिविल लाइन स्थित वट वृक्ष के नीचे बैठकर परमहंस दास ने साधना की.
कोरोना के खात्मे के लिए साधना के साथ-साथ मंत्रोउच्चार भी किया. यही नहीं सिविल लाइन में लोगों को मास्क भी वितरित कर सावधान किया कि कोरोना वायरस अपना विकराल रूप धारण कर रहा है. लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जो लोग मास्क लाकर नहीं चल रहे हैं, वे मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.
इसे भी पढ़ेंः महंत परमहंस दास ने उठाया कारसेवकों की मौत का मुद्दा, पीड़ित परिवारों को नौकरी-मुआवजा देने की मांग
संत परमहंस ने कहा कि साधना हमारी प्राचीन पद्धति है. इससे बहुत से रोग और बीमारियां दूर होती हैं. लोगों को भी साधना करनी चाहिए. इसके अलावा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अपने चेहरे पर मास्क जरूर लगाना चाहिए. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें. सरकार जिस तरह से लोगों को जागरूक कर रही है, लोगों से अपील कर रही है, उसका पालन लोगों को जरूर करना चाहिए क्योंकि बचाव ही इलाज है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप