ETV Bharat / state

ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित नहीं: महंत दिनेंद्र दास - रामलला

निर्मोही अखाड़ा के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य दिनेंद्र दास का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरे देश और समाज का विषय है. रामलला सभी को संतुष्ट कर चुके हैं. ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तिथि अभी स्पष्ट नहीं की है.

ayodhya news
महंत दिनेंद्र दास.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 3:03 PM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर की सभी को लंबे समय से प्रतीक्षा है. खबर थी कि आज राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर भगवान महादेव के अभिषेक के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाएगी. वहीं महादेव के अभिषेक के साथ ही ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की शुरुआत की खबर का खंडन किया है. ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास का कहना है कि इस विषय में उन्हें कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

जानकारी देते मंहत दिनेंद्र दास.

मंदिर निर्माण की तिथि अभी स्पष्ट नहीं
ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास ने कहा है कि मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर अब तक कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण विश्व के बड़े समुदाय की आस्था का विषय है. रामलला ने सभी को संतुष्ट किया है. ट्रस्ट भी सभी बातों का ध्यान रखते हुए राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की शुरुआत करेगा. फिलहाल रामलला मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तिथि स्पष्ट नहीं की है.

10 जून से मंदिर निर्माण होने की थी सूचना
महंत दिनेंद्र दास ने साफ तौर पर कहा कि आज यानी 10 जून से मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर ट्रस्ट ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी है. ट्रस्ट जब तक कोई निर्णय नहीं लेता तब तक ट्रस्टी होने के नाते मैं मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर कुछ नहीं बोल सकता. दिनेंद्र दास ने कहा कि इस विषय में जब ट्रस्ट बैठक का कोई निर्णय लेगा तो इसकी सूचना सभी ट्रस्टियों को दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण की दिशा में ट्रस्ट कर रहा तेजी से काम: महंत दिनेंद्र दास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 8 जून को अयोध्या में अपना कैंप कार्यालय स्थापित कर दिया था. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के मंत्री जितेंद्र सिंह पंकज ने अनुष्ठान कर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था. बता दें कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और वित्तीय अधिकार प्राप्त सदस्य डॉ. अनिल मिश्र इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि मंदिर निर्माण के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है. ट्रस्ट जब तिथि निर्धारित करेगा तो इसकी सूचना दी जाएगी.

अयोध्या: राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर की सभी को लंबे समय से प्रतीक्षा है. खबर थी कि आज राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर भगवान महादेव के अभिषेक के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाएगी. वहीं महादेव के अभिषेक के साथ ही ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की शुरुआत की खबर का खंडन किया है. ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास का कहना है कि इस विषय में उन्हें कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

जानकारी देते मंहत दिनेंद्र दास.

मंदिर निर्माण की तिथि अभी स्पष्ट नहीं
ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास ने कहा है कि मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर अब तक कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण विश्व के बड़े समुदाय की आस्था का विषय है. रामलला ने सभी को संतुष्ट किया है. ट्रस्ट भी सभी बातों का ध्यान रखते हुए राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की शुरुआत करेगा. फिलहाल रामलला मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तिथि स्पष्ट नहीं की है.

10 जून से मंदिर निर्माण होने की थी सूचना
महंत दिनेंद्र दास ने साफ तौर पर कहा कि आज यानी 10 जून से मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर ट्रस्ट ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी है. ट्रस्ट जब तक कोई निर्णय नहीं लेता तब तक ट्रस्टी होने के नाते मैं मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर कुछ नहीं बोल सकता. दिनेंद्र दास ने कहा कि इस विषय में जब ट्रस्ट बैठक का कोई निर्णय लेगा तो इसकी सूचना सभी ट्रस्टियों को दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण की दिशा में ट्रस्ट कर रहा तेजी से काम: महंत दिनेंद्र दास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 8 जून को अयोध्या में अपना कैंप कार्यालय स्थापित कर दिया था. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के मंत्री जितेंद्र सिंह पंकज ने अनुष्ठान कर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था. बता दें कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और वित्तीय अधिकार प्राप्त सदस्य डॉ. अनिल मिश्र इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि मंदिर निर्माण के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है. ट्रस्ट जब तिथि निर्धारित करेगा तो इसकी सूचना दी जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.