अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खिलाफ राममंदिर मामले के पक्षकार रहे महंत धर्मदास ने मोर्चा खोल दिया है. निर्वाणी अनि अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास के गुरु बाबा अभिराम दास जी महाराज के 39वें पुण्यतिथि पर हनुमानगढ़ी मंदिर में उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई.
रामविलास दास वेदांती ने खोला मोर्चा
ट्रस्ट में महंत धर्मदास और श्रीरामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रहे डॉ. रामविलास दास वेदांती का नाम ना होने के कारण दोनों संत नाराज हैं. महंत धर्मदास ने कहा कि "राम मंदिर के नाम पर ट्रस्ट में हो बंदरबांट रही है. सारी संपत्ति और आने वाला दान सब रामलला का है. सबके मालिक रामलला ही है. सभी ट्रस्टी और शामिल संत महंत सब केवल सेवक है. कोई मालिक नहीं है. चंपत राय राम मंदिर निर्माण में न केवल रोड़ा बनेंगे बल्कि अयोध्या के लोगों के लिए अपमान जनक बयान भी दे चुके हैं." उन्होंने कहा कि अयोध्या से चंपत राय एंड कंपनी को खदेड़ना होगा."