अयोध्या: प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान 'मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण' के अंतर्गत शनिवार को अयोध्या में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रम विभाग में पंजीकृत 70 श्रमिकों की पत्नियों और बेटियों को साइकिल उपहार स्वरूप भेंट की गई. कार्यक्रम में भाजपा सांसद लल्लू सिंह के अलावा जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: कॉपी खरीदने गई एक और किशोरी लापता
प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए चला रही योजनाएं
श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बच्चियों और उनकी पत्नियों को लाभान्वित किया गया. इस दौरान श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की कक्षा 9 से कक्षा 12 तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल वितरित की गई. इसके अलावा 30 श्रमिकों की पत्नियों को शिशु मातृत्व लाभ के हित लाभ का प्रमाण पत्र भी दिया गया. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं ला रही है. उसी क्रम में श्रम विभाग भी पंजीकृत श्रमिकों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना चला रहा है.
30 मार्च तक श्रमिक करा सकते हैं पंजीकरण
उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 8 मार्च तक चलता रहेगा. इसके अलावा जो श्रमिक अभी पंजीकृत नहीं हैं, वे 30 मार्च तक किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि श्रम विभाग पंजीकृत श्रमिकों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं चला रहा है. इसका लाभ उनके परिवार वालों को भी मिलता है. आज श्रमिकों की पुत्रियों और उनकी पत्नियों को इसका लाभ दिया गया.
इन्हें मिला योजना का लाभ
कार्यक्रम में बच्चों को 70 साइकिल और 28 लाभार्थियों को 17 लाख 72 हजार रुपये के स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए. इनमें कन्या विवाह सहायता के 10, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के 3, संत रविदास शिक्षा सहायता के 5, मृत्यु, विकलांगता एवं अन्तेष्टि सहायता योजना के 5 और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के 5 लाभार्थी शामिल हैं.