ETV Bharat / state

कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक में उठी मांग, मथुरा-काशी को मुक्त कर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए - अयोध्या की खबरें

अयोध्या में बुधवार को कृष्ण जन्मभूमि न्यास की हुई बैठक. पदाधिकारियों ने सरकार से मथुरा-काशी को मुक्त करने की मांग की. देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करने को लेकर उठाई आवाज.

कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक
कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:29 PM IST

अयोध्या : एक तरफ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. रामलला के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ, अब देश के दो अन्य प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थलों- कृष्ण जन्म स्थली और काशी को भी मुक्त कराने के लिए आवाज तेज हो रही है.

बुधवार की शाम अयोध्या में एक बैठक हुई, जिसमें भगवान कृष्ण की जन्मस्थली को मुक्त कराने के लिए बनाए गए संगठन श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारी पहुंचे. बैठक के दौरान इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों का कहना था, जब मुस्लिम और ईसाई धर्म के धार्मिक स्थल मुक्त हैं, तो हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों पर सरकार का प्रभाव क्यों है.

कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक

जल्द से जल्द काशी और मथुरा को मुक्त करने की उठी मांग

पत्रकारों से बातचीत करते हुए न्यास की तरफ से हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सरकार से चार प्रमुख मांगें रखी. महंत राजू दास ने कहा- राम मंदिर की तरह मथुरा और काशी का भी पुनर्निर्माण किया जाए. श्रीकृष्ण जन्मभूमि ने कहा कि गौ हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए. यही नहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि व काशी का अतिक्रमण हटाकर हिंदू समुदाय को सौंपा जाए. महंत राजू दास ने कहा कि पूरे देश में 4 लाख से ऊपर मठ-मंदिरों पर सरकार का आधिपत्य है. सरकार के आधिपत्य से हटाकर एक-एक वैदिक बोर्ड का गठन कर, सभी मठ मंदिरों को उसके हवाले किया जाए. वैदिक बोर्ड ही उन मंदिरों का संचालन करेगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा पर अखिलेश का निशाना, कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा की देन, बीजेपी केवल फीता काटती है

महंत राजू दास ने कहा कि देश में चर्च, मदरसों, मस्जिदों पर सरकार का आधिपत्य नहीं है, तो फिर हिंदुओं के धर्म स्थलों पर सरकार का आधिपत्य क्यों लगा हुआ है. सरकार को इसे मुक्त करना चाहिए. वहीं, महंत राजू दास ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की भी अपील की. उन्होंने कहा- देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, तो फिर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या : एक तरफ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. रामलला के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ, अब देश के दो अन्य प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थलों- कृष्ण जन्म स्थली और काशी को भी मुक्त कराने के लिए आवाज तेज हो रही है.

बुधवार की शाम अयोध्या में एक बैठक हुई, जिसमें भगवान कृष्ण की जन्मस्थली को मुक्त कराने के लिए बनाए गए संगठन श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारी पहुंचे. बैठक के दौरान इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों का कहना था, जब मुस्लिम और ईसाई धर्म के धार्मिक स्थल मुक्त हैं, तो हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों पर सरकार का प्रभाव क्यों है.

कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक

जल्द से जल्द काशी और मथुरा को मुक्त करने की उठी मांग

पत्रकारों से बातचीत करते हुए न्यास की तरफ से हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सरकार से चार प्रमुख मांगें रखी. महंत राजू दास ने कहा- राम मंदिर की तरह मथुरा और काशी का भी पुनर्निर्माण किया जाए. श्रीकृष्ण जन्मभूमि ने कहा कि गौ हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए. यही नहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि व काशी का अतिक्रमण हटाकर हिंदू समुदाय को सौंपा जाए. महंत राजू दास ने कहा कि पूरे देश में 4 लाख से ऊपर मठ-मंदिरों पर सरकार का आधिपत्य है. सरकार के आधिपत्य से हटाकर एक-एक वैदिक बोर्ड का गठन कर, सभी मठ मंदिरों को उसके हवाले किया जाए. वैदिक बोर्ड ही उन मंदिरों का संचालन करेगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा पर अखिलेश का निशाना, कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा की देन, बीजेपी केवल फीता काटती है

महंत राजू दास ने कहा कि देश में चर्च, मदरसों, मस्जिदों पर सरकार का आधिपत्य नहीं है, तो फिर हिंदुओं के धर्म स्थलों पर सरकार का आधिपत्य क्यों लगा हुआ है. सरकार को इसे मुक्त करना चाहिए. वहीं, महंत राजू दास ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की भी अपील की. उन्होंने कहा- देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, तो फिर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.