अयोध्या : भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मिल्कीपुर के नंदोली में जनसभा करने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने लल्लू सिंह के लिए वोट करने के लिए जनता से अपील की और मोदी सरकार में हुए कामों की गिनती भी की. डिप्टी सीएम ने बताया कि हो सकता है अब रामलला का दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तभी करें, जब पूरी तरह से रामलला की मंदिर की नींव रखी जाएगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने गठबंधन पर साधा निशाना
- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मिल्कीपुर में जनसभा करने से पहले खादी बाबा की समाधि पर पहले मत्था टेका और उन्हें चादर चढ़ाई. उसके बाद मंच पर चढ़कर विपक्षियों पर खूब बरसे.
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुंभ मेले में गंदगी को लेकर एनजीटी के प्रदेश सरकार को जो नोटिस भेजा गया था, वह सारे काम पूरे किए जा चुके हैं. प्रयागराज का कुंभ हो, अयोध्या का दीपोत्सव हो, मथुरा का होली उत्सव या फिर प्रदेश के तीर्थ स्थलों के विकास का मामला हो, प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में कोई कमी नहीं रखी गई है, दिए गए आदेश पर सारे काम पूरे कर लिए गए हैं.
- जब मीडिया ने डिप्टी सीएम से पूछा कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन कब होगा तो डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे ख्याल से अब प्रधानमंत्री रामलला के मंदिर की नींव पड़ने के बाद ही दर्शन करेंगे.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन फेल हो चुका है. इनकी हवा निकल चुकी है. अगर गठबंधन का इतिहास देखना है तो इनके पन्ने पलटना शुरू कर दो. जिसे उड़ना है, जनता उसे उड़ा ही देगी. इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे.