अयोध्या: प्राविधिक शिक्षा और कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण गुरुवार को अयोध्या पहुंचीं. उन्होंने सर्किट हाउस में विधायकों के साथ एक बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी. जिले में प्राविधिक शिक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में उन्होंने अयोध्या जिले में तकनीकी शिक्षा से जुड़ी समस्याएं सुनी.
पढ़े- सूर्यग्रहण के बाद सरयू के तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सर्किट हाउस में मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. यह अच्छी तरीके से चल रही सरकार को डिस्टर्ब करने का प्रयास है. कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने बिना किसी पार्टी विशेष का नाम लिए कहा कि विरोध में शामिल लोग किसी के कहने पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि इस विरोध में कोई सच्चाई नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को इस कानून के संबंध में जो भी तथ्य हैं, उसको स्पष्ट कर दिया है. इसके बावजूद विरोध किया जा रहा है.