ETV Bharat / state

8 मार्च से पहले ही धारा 370 और 35A को हटा दिया जाएगा : जसबीर सिंह मंडेर

आरएसएस ने सिख जसबीर सिंह मंडेर को राम मंदिर निर्माण सहयोग मंच का राष्ट्रीय सहसंयोजक बनाया है. अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद ही महाशिवरात्रि के पर्व पर उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि के दर्शन किये.

जसबीर सिंह मंडेर अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि के दर्शन किये
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 6:11 AM IST

अयोध्या: आरएसएस ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन में एक कदम और बढ़ाते हुए सिखों को भी जोड़ना शुरू कर दिया है. आरएसएस हमेशा से ही सामाजिक स्तर पर अपने संगठन को मजबूती देने के लिए काम करता रहा है, जिसका सीधा फायदा भाजपा को चुनावों में मिलता है. एक बार फिर लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हिंदुत्व एजेंडे के साथ आरएसएस ने सिखों को भी जोड़कर इसकी धार को और तेज कर दिया है.

जसबीर सिंह मंडेर अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि के दर्शन किये

आरएसएस ने सिख जसबीर सिंह मंडेर को राम मंदिर निर्माण सहयोग मंच का राष्ट्रीय सहसंयोजक बनाया है. अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद ही महाशिवरात्रि के पर्व पर उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर में जो विकास किया है, आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई. इस बार सरकार धारा 370 और 35A भी हटाने जा रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि, 8 मार्च से पहले ही धारा 370 और 35A को हटा दिया जाएगा.

जो बाबरी मस्जिद की बात करने वाले दलाल हैं
उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की बात करने वाले न रामायण को मानते हैं न गुरु ग्रंथ साहब को और न ही कुरान शरीफ को मानते हैं. उनको दलाल घोषित करेंगे. प्रदेश के मदरसों का सुधार हुआ है. सीएम योगी ने मदरसों में बहुत बड़ा सुधार किया है. मदरसे भी पोर्टल पर आए हैं, जिन मदरसों में फर्जीवाड़ा होता था उसे सरकार ने बंद कर दी है. रामलला का मंदिर कोई विषय नहीं, जिस दिन समय आएगा, वह बन जाएगा.

undefined

फैसले को मानने के लिये हम बाध्य नहीं हैं
सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद के पक्ष में फैसला आने के सवाल पर जसबीर सिंह मंडेर ने कहा कि न्यायालय के फैसले को मानने के लिये हम बाध्य नहीं हैं. हम स्वतंत्र है राम मंदिर बनाने के लिए, वहां मंदिर ही बनेगा. जैसे सन् 1984 में स्वर्ण मंदिर बना था. वैसे ही राम मंदिर भी बना लेंगे. पीएम मोदी ने शपथ ली थी, शपथ के अंतर्गत वह बाध्य हैं. उनके ऊपर है संवैधानिक मर्यादा. देश के सभी समुदाय राम मंदिर बनाने के लिए स्वतंत्र हैं. राम मंदिर भाजपा का एजेंडा नहीं, यह तो सामूहिक तौर पर हिंदुओं की आस्था का विषय है.

अयोध्या: आरएसएस ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन में एक कदम और बढ़ाते हुए सिखों को भी जोड़ना शुरू कर दिया है. आरएसएस हमेशा से ही सामाजिक स्तर पर अपने संगठन को मजबूती देने के लिए काम करता रहा है, जिसका सीधा फायदा भाजपा को चुनावों में मिलता है. एक बार फिर लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हिंदुत्व एजेंडे के साथ आरएसएस ने सिखों को भी जोड़कर इसकी धार को और तेज कर दिया है.

जसबीर सिंह मंडेर अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि के दर्शन किये

आरएसएस ने सिख जसबीर सिंह मंडेर को राम मंदिर निर्माण सहयोग मंच का राष्ट्रीय सहसंयोजक बनाया है. अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद ही महाशिवरात्रि के पर्व पर उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर में जो विकास किया है, आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई. इस बार सरकार धारा 370 और 35A भी हटाने जा रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि, 8 मार्च से पहले ही धारा 370 और 35A को हटा दिया जाएगा.

जो बाबरी मस्जिद की बात करने वाले दलाल हैं
उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की बात करने वाले न रामायण को मानते हैं न गुरु ग्रंथ साहब को और न ही कुरान शरीफ को मानते हैं. उनको दलाल घोषित करेंगे. प्रदेश के मदरसों का सुधार हुआ है. सीएम योगी ने मदरसों में बहुत बड़ा सुधार किया है. मदरसे भी पोर्टल पर आए हैं, जिन मदरसों में फर्जीवाड़ा होता था उसे सरकार ने बंद कर दी है. रामलला का मंदिर कोई विषय नहीं, जिस दिन समय आएगा, वह बन जाएगा.

undefined

फैसले को मानने के लिये हम बाध्य नहीं हैं
सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद के पक्ष में फैसला आने के सवाल पर जसबीर सिंह मंडेर ने कहा कि न्यायालय के फैसले को मानने के लिये हम बाध्य नहीं हैं. हम स्वतंत्र है राम मंदिर बनाने के लिए, वहां मंदिर ही बनेगा. जैसे सन् 1984 में स्वर्ण मंदिर बना था. वैसे ही राम मंदिर भी बना लेंगे. पीएम मोदी ने शपथ ली थी, शपथ के अंतर्गत वह बाध्य हैं. उनके ऊपर है संवैधानिक मर्यादा. देश के सभी समुदाय राम मंदिर बनाने के लिए स्वतंत्र हैं. राम मंदिर भाजपा का एजेंडा नहीं, यह तो सामूहिक तौर पर हिंदुओं की आस्था का विषय है.

अयोध्या। आरएसएस ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन में एक कदम और बढ़ाते हुए, सिखों को भी जोड़ना शुरू कर दिया है। आरएसएस हमेशा से ही सामाजिक स्तर पर अपने संगठन को मजबूती देने के लिए काम करता रहा है। इसका सीधा फायदा भाजपा को चुनावों में मिलता है। एक बार फिर से लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हिंदुत्व एजेंडे के साथ उसने सिखों को भी जोड़कर इसकी धार को और तेज कर दिया है। 
आरएसएस ने सिख जसबीर सिंह मंडेर को राम मंदिर निर्माण सहयोग मंच का राष्ट्रीय सहसंयोजक बनाया है। 
अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद ही आज महाशिवरात्रि के पर्व पर अयोध्या पहुचकर राम जन्म भूमि के दर्शन किये। 

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं को बेहतर बताते हुए कहा की, सरकार ने जो कश्मीर में जो विकास किया है, आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई। इस बार सरकार धारा 370 व 35A भी हटाने जा रही है।हमें पूरी उम्मीद है कि, 8 मार्च से पहले ही धारा 370 और 35A को हटा दिया जाएगा। 
जो बाबरी मस्जिद की बात करते हैं, वो सब दलाल हैं।
वे न रामायण को मानते हैं ना गुरु ग्रंथ साहब को न ही कुरान शरीफ को मानते हैं। उनको घोषित दलाल घोषित करेंगे। प्रदेश के मदरसों का सुधार हुआ है। सीएम योगी ने मदरसों में बहुत बड़ा सुधार किया है। मदरसे भी पोर्टल पर आए हैं। जो मदरसों में फर्जीवाड़ा होता था उसे सरकार ने बंद करके सबकी दुकानों पर ताला लगा दिया। राम ल मंदिर में इंतजार का कोई विषय नहीं, जिस दिन समय आएगा, वो बन जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद के पक्ष में आने के फैसले पर जसबीर सिंह मंडेर ने कहा न्यायालय के फैसले को मानने के लिये हम बाध्य नहीं हैं।
हम स्वतंत्र है राम मंदिर बनाने के लिए, वहां मंदिर ही बनेगा। जैसे सन 1984 में स्वर्ण मंदिर था। वैसे ही बना लेंगे राम मंदिर। 
पीएम मोदी ने शपथ ली थी, शपथ के अंतर्गत वो बाध्य हैं। उनके ऊपर है संवैधानिक मर्यादा है। हम बाध्य नहीं हैं।ना ही भारत का नागरिक बाध्य है। साधु संत भी  बाध्य नही है। देश के सभी समुदाय राम मंदिर बनाने के लिए स्वतंत्र है । राम मंदिर भाजपा का एजेंडा नहीं, ये तो सामूहिक तौर पर हिंदुओं के आस्था का विषय है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.