अयोध्या: सरयू नदी की तेज धार में एक बंदर फंस गया. जल पुलिस की पूरी टीम बंदर को बचाने के लिए स्ट्रीमर पर सवार होकर पानी में उतरी. आधे घंटे के प्रयास के बाद जल पुलिस की टीम ने बंदर को सकुशल नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला. रेस्क्यू अभियान के दौरान बंदर ने भी शायद यह समझ लिया था कि अब उसकी जान बचना मुश्किल है. इसीलिए जैसे ही जल पुलिस के जवानों ने लाइफ सेविंग ट्यूब बंदर की तरह फेंकी उसने तुरंत ट्यूब को पकड़कर उस पर बैठ गया.
इसके बाद रस्सी के सहारे धीरे-धीरे स्टीमर के जरिये बंदर को गहरे पानी से खींचकर नदी के किनारे लाया गया. यह नजारा घाट के किनारे मौजूद हजारों लोग भी देख रहे थे. उन्होंने जल पुलिस के इस कार्य की सराहना भी की.