अयोध्या: पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद फैली हिंसा के विरोध में अयोध्या में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने ममता बनर्जी का पोस्टर जला एक दिवसीय उपवास (सत्याग्रह) समाप्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह
उपवास समाप्त करने के बाद जगद्गुरु परामहंसाचार्य ने पश्चिम बंगाल में निर्दोषों की हुई हिंसा के हालात पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उन्होंने आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कार्रवाई की मांग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्होंने मांग किया है कि दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय दिया जाए. पश्चिम बंगाल के हालात बेहद चिंताजनक हैं.
इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने किया उपवास
भय का माहौल
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जलाए जा रहे हैं. उनकी बहन बेटियों के साथ अत्यंत शर्मनाक हरकतें की जा रही हैं. लोगों में भय का माहौल हैं, जो असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. लेकिन ममता बनर्जी के जीतने के बाद जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया गया है, उनके घर जलवाए गए हैं बेहद चिंताजनक हैं.