ETV Bharat / state

जमातियों पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा: इकबाल अंसारी

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने जमातियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जमातियों ने जानबूझकर बीमारी छुपाकर देश में कोरोना फैलाने का काम किया है. इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

etv bharat
बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:15 PM IST

अयोध्या: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार सख्त कदम उठा रही है. लॉकडाउन के बावजूद देश में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों ने 40 प्रतिशत से अधिक लोग जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं. ऐसे में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने जमातियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

जानकारी देते बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार.

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 974 हो चुकी है, जिसमें से 590 मरीज जमात से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि देश बचाने के लिए मजहब की दीवारें नहीं आनी चाहिए. सभी धर्मों के लोगों को एक साथ जुड़कर को रोने जैसी महामारी से निपटने के जतन करनी चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश के वफादार मुसलमान हैं. हम कोरोना का संक्रमण अपने देश में नहीं होने देंगे. वहीं उन्होंने जमातियों को घुमंतू बताया है.

इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से की बातचीत
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि जमातियों जानबूझकर बीमारी छुपाकर देश में कोरोना फैलाने का काम किया है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमाती अगर गलत कर रही हैं, तो हम उनका समर्थन बिल्कुल भी नहीं करते. आए दिन जमातियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर ये लोग देश विरोधी काम कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में 40 प्रतिशत जमाती
देशभर में पूर्ण संक्रमण के अब तक कुल 14378 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11906 एक्टिव केस हैं. 480 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 1991 लोग ठीक हुए हैं. वहीं यूपी में अब तक कुल 974 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से अकेले 590 मरीज जमाती या फिर उनके संपर्क में आए लोग हैं.

अयोध्या: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार सख्त कदम उठा रही है. लॉकडाउन के बावजूद देश में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों ने 40 प्रतिशत से अधिक लोग जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं. ऐसे में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने जमातियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

जानकारी देते बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार.

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 974 हो चुकी है, जिसमें से 590 मरीज जमात से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि देश बचाने के लिए मजहब की दीवारें नहीं आनी चाहिए. सभी धर्मों के लोगों को एक साथ जुड़कर को रोने जैसी महामारी से निपटने के जतन करनी चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश के वफादार मुसलमान हैं. हम कोरोना का संक्रमण अपने देश में नहीं होने देंगे. वहीं उन्होंने जमातियों को घुमंतू बताया है.

इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से की बातचीत
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि जमातियों जानबूझकर बीमारी छुपाकर देश में कोरोना फैलाने का काम किया है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमाती अगर गलत कर रही हैं, तो हम उनका समर्थन बिल्कुल भी नहीं करते. आए दिन जमातियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर ये लोग देश विरोधी काम कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में 40 प्रतिशत जमाती
देशभर में पूर्ण संक्रमण के अब तक कुल 14378 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11906 एक्टिव केस हैं. 480 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 1991 लोग ठीक हुए हैं. वहीं यूपी में अब तक कुल 974 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से अकेले 590 मरीज जमाती या फिर उनके संपर्क में आए लोग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.