अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में शांति का माहौल है. वहीं AIMPLB ने मामले पर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कही है. ऐसे में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने AIMPLB से रिव्यू पिटिशन न दाखिल करने की अपील की है.
राजीव धवन के बायन का किया समर्थन
इसके साथ ही उन्होंने राजीव धवन के बयान का समर्थन भी किया है. इकबाल अंसारी का कहना है कि हमारा देश हिन्दुस्तान है और हमने देश के प्रति हमेशा वफादारी निभाई है. देश में हमारी वफादारी के तमाम सबूत मौजूद हैं.
इकबाल बोले, हमने देश को बनाया
उन्होंने कहा कि हम वीर अब्दुल हमीद बनकर आए तो मुसलमान बनकर आए, हम अब्दुल कलाम बनकर आए तो मुसलमान बनकर आए. हमने देश को बनाया है, हमने लाल किला बनाया है, हमने ताजमहल बनाया है.
मामले को आगे ले जाने की जरूरत नहीं
इकबाल अंसारी ने कहा कि बात यहां पर अयोध्या भूमि विवाद का है. सालों मामला हाईकोर्ट में रहा, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में, लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला दे दिया है तो इस मामले को आगे ले जाने की जरूरत नहीं है.
लोग इस मुद्दे पर करते हैं राजनीति
उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि अब इस मामले को आगे न बढ़ाया जाए, क्योकि इससे लोग राजनीति करते हैं. समाज में मौजूद अराजक तत्व इसका फायदा उठाकर हिंदू-मुस्लिम को आपस में बांटने का काम करते हैं.
रोजगार और विकास पर उठाएं सवाल
ये देश का एक अहम मसला था अब जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फैसला सुना दिया है. ऐसे में मैं गुजारिश करता हूं कि अब विकास की राजनीति करनी चाहिए, रोजगार को लेकर सवाल उठाने चाहिए.