अयोध्या: राम नगरी में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री भी 5 अगस्त को अयोध्या में होंगे. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मंदिर भूमि पूजन के लिए आमंत्रण भेजा है. आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि भगवान श्रीराम की इच्छा थी, जो मुझे पहला कार्ड मिला है. इकबाल अंसारी ने कहा कि वह कार्यक्रम में पीएम मोदी को रामचरितमानस भेंट करेंगे.
पढ़ें-राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत की कहानी, जानिए निशेंद्र मोहन की जुबानी
भूमि पूजन में इकबाल अंसारी को मिला आमंत्रण
राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में इकबाल अंसारी को भी आमंत्रण भेजा है. ट्रस्ट से निमंत्रण पाने के बाद उत्साहित इकबाल अंसारी ने पीएम के स्वागत की बात कही है. उन्होंने कहा कि मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में वे राम नवमी गमछा और रामचरितमानस की पुस्तक भेंट कर पीएम का स्वागत करेंगे. साथ ही कहा कि पीएम से मुलाकात करने का अवसर मिला तो अयोध्या में विकास और रोजगार की बात की जाएगी.
पढ़ें- गौरी गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की आधारशिला पांच अगस्त को उनके जन्म के मुहूर्तकाल में रखी जाएगी. वहीं सोमवार की सुबह गौरी-गणेश की पूजा के साथ मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से 21 रोहित गौरी गणेश का आह्वान कर शिलान्यास से पहले राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत कर रहे हैं.