ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग के लिए मोदी और योगी सरकार जिम्मेदार नहीं : इकबाल अंसारी

अयोध्या में बाबारी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मॉब लिंचिंग मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि गलती योगी और मोदी सरकार की नहीं है, बल्कि इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते इकबाल अंसारी.
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 10:01 AM IST

अयोध्या: मॉब लिंचिंग को लेकर जहां मोदी और योगी सरकार कटघरे में खड़ी नजर आ रही है, वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मोदी और योगी सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें सही काम कर रही हैं. समस्या अधिकारियों के साथ है. अधिकारी अपने स्तर का काम छोड़ देते हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं होती हैं.

सरकार के बचाव में उतरे इकबाल

दरअसल, मॉब लिंचिंग पर देश भर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है. प्रदेश में सहारनपुर, देवबंद, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन हुआ. वहीं झारखंड में हुई हत्या का विरोध करते हुए कई संगठनों ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मॉब लिंचिंग मुद्दे पर मोदी और योगी सरकार का बचाव किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते इकबाल अंसारी.

ऐसी घटनाओं के लिए अधिकारी जिम्मेदार

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था फिलहाल ठीक चल रही है. मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर कहीं भी कोई ऐसा कांड होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं, बल्कि प्रशासन की होती है. जो भी अधिकारी उस जिले में तैनात होते हैं, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें. ऐसे लोगों पर दबिश करें, जो दंगों को बढ़ावा देते हैं.

मोदी और योगी सरकार नहीं है फेल

इकबाल अंसारी ने कहा कि चाहे मोदी या योगी की सरकार हो, सरकारें कभी फेल नहीं होती हैं. अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने जिले और क्षेत्रों में ऐसा कोई काम नहीं होने देना चाहिए, जिससे सरकार के ऊपर जिम्मेदारी आए. मेरा यही कहना है कि जहां जिस क्षेत्र में दंगा, चोरी, डकैती, लूटपाट, छेड़खानी होती है, वहां ऐसी हरकतों के जिम्मेदार अधिकारी होते हैं. अगर प्रशासन सख्त रहे तो किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटनाएं घटित नहीं होंगी. इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार अच्छे से काम कर रही है.

अयोध्या: मॉब लिंचिंग को लेकर जहां मोदी और योगी सरकार कटघरे में खड़ी नजर आ रही है, वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मोदी और योगी सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें सही काम कर रही हैं. समस्या अधिकारियों के साथ है. अधिकारी अपने स्तर का काम छोड़ देते हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं होती हैं.

सरकार के बचाव में उतरे इकबाल

दरअसल, मॉब लिंचिंग पर देश भर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है. प्रदेश में सहारनपुर, देवबंद, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन हुआ. वहीं झारखंड में हुई हत्या का विरोध करते हुए कई संगठनों ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मॉब लिंचिंग मुद्दे पर मोदी और योगी सरकार का बचाव किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते इकबाल अंसारी.

ऐसी घटनाओं के लिए अधिकारी जिम्मेदार

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था फिलहाल ठीक चल रही है. मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर कहीं भी कोई ऐसा कांड होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं, बल्कि प्रशासन की होती है. जो भी अधिकारी उस जिले में तैनात होते हैं, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें. ऐसे लोगों पर दबिश करें, जो दंगों को बढ़ावा देते हैं.

मोदी और योगी सरकार नहीं है फेल

इकबाल अंसारी ने कहा कि चाहे मोदी या योगी की सरकार हो, सरकारें कभी फेल नहीं होती हैं. अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने जिले और क्षेत्रों में ऐसा कोई काम नहीं होने देना चाहिए, जिससे सरकार के ऊपर जिम्मेदारी आए. मेरा यही कहना है कि जहां जिस क्षेत्र में दंगा, चोरी, डकैती, लूटपाट, छेड़खानी होती है, वहां ऐसी हरकतों के जिम्मेदार अधिकारी होते हैं. अगर प्रशासन सख्त रहे तो किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटनाएं घटित नहीं होंगी. इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार अच्छे से काम कर रही है.

Intro:अयोध्या। मॉब लिंचिंग पर देश भर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, देवबंद, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मोब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन हुआ। वहीं झारखंड में हुई हत्या का विरोध करते हुए कई लोगों ने कई संगठनों ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च भी निकाला। ऐसे में अयोध्या से बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने एक बार फिर से मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हमें ऐसे दंगों के वक्त सरकार का साथ देना चाहिए हमें सरकार का हौसला हौफजाई करते हुए सरकार को मजबूत करना चाहिए। क्योंकि सरकार सही काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी बिल्कुल सही काम कर रहे हैं। समस्या अधिकारियों के साथ है। पुलिसो के साथ है। वह अपने स्तर का काम अधूरा छोड़ देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं और लगातार इन में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एक बार फिर से योगी सरकार की अधिकारिक कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं। क्या ऐसी घटना पर उत्तर प्रदेश में रोक लग पाएगी क्या इन्हें होने से रोका जा सकेगा।


Body:ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि बात यहां भाजपा सरकार की है सीएम योगी जी मुख्यमंत्री हैं। कानून व्यवस्था तो उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठीक ही चल रही है। लेकिन अगर कहीं भी कोई ऐसा कांड होता है तो सरकार को चाहिए कि जो अधिकारी जहां नियुक्त किए गए हैं और जिनकी जहां जिम्मेदारी बनती है। ऐसे लोगों पर दबिश करें जो दंगों को बढ़ावा देते हैं मारकाट करते हैं। जो भी लोग इस तरह से काम कर रहे हैं चाहे वह दंगा हो, चाहे फसाद हो, चाहे किसी को मारना हो, चाहे किसी को काटना हो। इस तरह से जो भी कार्यवाही होती है। वहां सरकार को चाहिए कि उन पर कार्रवाई करें और योगी सरकार फेल नहीं है। चाहे योगी जी की सरकार हो, चाहे माननीय मोदी जी की सरकार हो। सरकार कभी फेल नहीं होती। अफसरों के ऊपर जिम्मेदारी बनती है कि अपने जिले में, अपने क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं होने देना चाहिए कि जिस तरह से सरकार के ऊपर जिम्मेदारी आए हैं। आज मुस्लिम समाज प्रदर्शन कर रहा है। सरकार से मांग कर रहा है। मेरा कहना है कि जहां जिस क्षेत्र में दंगा, फसाद, चोरी, डकैती, लूटपाट, छेड़खानी होती है वहां ऐसे हरकतों का जिम्मेदार वहां का अफसर होता है, अधिकारी होता है, और अगर शासन बिल्कुल टाइट है तो किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटनाएं घटित नहीं होंगी। सरकार का काम है अफसरों पर दबिश करना कि जिस अफसर के क्षेत्र में जो दंगा फसाद हो रहा है उन पर कार्रवाई करें और अफसर का काम है कि उनके क्षेत्र में जो दंगा फसाद हो रहे हैं उस पर रोक लगाएं और उन पर काम करें उनकी ढिलाई के कारण ही योगी सरकार के ऊपर उंगली उठती है। जिम्मेदारी आती है हम कहना चाहते हैं कि योगी सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है।


Conclusion:देशभर में भले ही मॉब लिंचिंग को लेकर के लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हो, पर राजधानी लखनऊ में ही कल दो घटनाएं हुए जिनका सुनने वाला कोई नहीं। इनके पीछे प्रदर्शन करने वाला कोई नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.