अयोध्याः गिट्टी फेंकने के विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के डेढ़ साल के मासूम बच्चे के सिर पर धारदार बांके से इतना जोरदार प्रहार किया की मासूम बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी बच्चे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया.
गिट्टी को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बंदीदासपुर गांव के मजरे पंडित का पुरवा में हरिश्चंद्र चौहान और संजय पाठक पड़ोसी हैं. रविवार की शाम हरिश्चंद्र चौहान की घर की तरफ संजय पाठक गिट्टी फेंक रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि संजय पाठक ने अपने घर से बांका निकाला और हरिश्चंद्र के परिवार के ऊपर हमला कर दिया.
जानबूझकर किया हमला
हमले में हरिश्चंद्र चौहान के भाई की पत्नी बिंदु चौहान की गोद में मौजूद डेढ़ साल के मासूम अर्पित पर धारदार बांका लग गया. मासूम बच्चे की मां ने बताया कि उन्होंने बचाव का पूरा प्रयास किया लेकिन आरोपी ने जानबूझकर उनके बच्चे की जान लेने की नीयत से हमला किया.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि घटना में शामिल दोनों परिवार एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था. निर्माण के लिए लाई गई गिट्टी हटाने के मामले को लेकर विवाद हुआ है. इस घटना में धारदार हथियार से एक बच्चे को चोट लगी है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है. इसमें बच्चे को चोट पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
हमले की हर कोई कर रहा निंदा
मारपीट की इस घटना में मासूम बच्चे पर हुए जानलेवा हमले को लेकर गांव के लोगों में रोष व्याप्त है. फिलहाल मासूम बच्चे को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.