ETV Bharat / state

भारतीय सेना ने अवध विश्वविद्यालय में लगाई सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी - ayodhya latest news in hindi

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में शनिवार को डोगरा रेजीमेंट सेंटर ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी को देखकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे. विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में हथियारों के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
सैन्य उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:07 PM IST

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में शनिवार को डोगरा रेजीमेंट सेंटर ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कंमाडेट डोगरा रेजीमेंट सेंटर के बिग्रेडियर जेकेएस विर्क की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर बिग्रेडियर जेकेएस विर्क ने बताया कि भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में जानी जाती है. देश की सेना अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से सुसज्जित है. इसी कारण कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत का गौरव बनाए रखने में सक्षम है.

भारतीय सेना सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करने में समर्थ
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि भारतीय सेना आधुनिक उपकरणों से लैस है. इन्हीं उपकरणों की सहायता से सेना देश की सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करने में समर्थ है. छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कुलपति ने कहा कि आप सभी भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का संकल्प लें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय परिसर एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने सैन्य उपकरणों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की.

इन सैन्य उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी
सैन्य प्रदर्शनी में एनबीसी सूट, नाइन एमएम, एमपी नाइन, 5.56 इंसास राइफल एवं एलएमजी, टेक डाटा, 40 एमएम अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, डाउन जैकेट व ट्राउजर, 40 एमएम मल्टी शार्ट ग्रेनेड जैसे हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

सेना और यूनिवर्सिटी के अधिकारी रहे मौजूद
इस प्रदर्शनी के मौके पर एडम कंमाडेट कर्नल संजय वर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल कार्निक, सिविल इंस्ट्रक्टर ओपी पाण्डेय, मेजर अनिरूद्ध, लेफ्टिनेंट प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, जसवंत सिंह, प्रो. नीलम पाठक, विजयेंदु चतुर्वेदी, डोगरा रेजीमेंट के सैन्य विशेषज्ञ, 65 बटालियन एनसीसी कैडेट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी में उपस्थित रहे.

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में शनिवार को डोगरा रेजीमेंट सेंटर ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कंमाडेट डोगरा रेजीमेंट सेंटर के बिग्रेडियर जेकेएस विर्क की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर बिग्रेडियर जेकेएस विर्क ने बताया कि भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में जानी जाती है. देश की सेना अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से सुसज्जित है. इसी कारण कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत का गौरव बनाए रखने में सक्षम है.

भारतीय सेना सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करने में समर्थ
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि भारतीय सेना आधुनिक उपकरणों से लैस है. इन्हीं उपकरणों की सहायता से सेना देश की सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करने में समर्थ है. छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कुलपति ने कहा कि आप सभी भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का संकल्प लें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय परिसर एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने सैन्य उपकरणों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की.

इन सैन्य उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी
सैन्य प्रदर्शनी में एनबीसी सूट, नाइन एमएम, एमपी नाइन, 5.56 इंसास राइफल एवं एलएमजी, टेक डाटा, 40 एमएम अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, डाउन जैकेट व ट्राउजर, 40 एमएम मल्टी शार्ट ग्रेनेड जैसे हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

सेना और यूनिवर्सिटी के अधिकारी रहे मौजूद
इस प्रदर्शनी के मौके पर एडम कंमाडेट कर्नल संजय वर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल कार्निक, सिविल इंस्ट्रक्टर ओपी पाण्डेय, मेजर अनिरूद्ध, लेफ्टिनेंट प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, जसवंत सिंह, प्रो. नीलम पाठक, विजयेंदु चतुर्वेदी, डोगरा रेजीमेंट के सैन्य विशेषज्ञ, 65 बटालियन एनसीसी कैडेट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी में उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.