ETV Bharat / state

खुद के पैसे छुपाकर पुलिस को बताई लूट की फर्जी कहानी, पहुंच गए जेल - ayodhya latest news updates in hindi

अयोध्या पुलिस ने लूट की एक ऐसी वारदात का खुलासा किया है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को साजिश का हिस्सा बना कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कथित पीड़ित को आरोपी साबित कर जेल भेज दिया.

etv bharat
अयोध्या के बंटी और बबली गिरफ्तार
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:45 PM IST

अयोध्या : जिले की पुलिस ने लूट की एक ऐसी वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को साजिश का हिस्सा बनाकर लूट की वारदात का नाटक रच दिया था. इस फर्जी वारदात की सूचना पुलिस को दी गई थी. उसके बाद खुद ही पीड़ित बनकर आरोपी पुलिस के सामने पेश हो गया.

एसएसपी शैलेश पांडे घटना की जानकारी देते हुए

पूरा मामला संदिग्ध देख पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी को बकाया पैसे की रकम ना चुकानी पड़े, इसलिए कथित पीड़ित ने लूट की फर्जी वारदात की खबर पुलिस को दी थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कथित पीड़ित को आरोपी साबित कर जेल भेज दिया. बुधवार दोपहर एसएसपी शैलेश पांडे ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया.

पत्नी को साथी बना कर अंजाम दी लूट की फर्जी वारदात : एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि 24 मई को समय 10.59 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम सरायरासी के पास एक व्यक्ति से तीन बदमाशों ने एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिए है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कथित पीड़ित कांशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को ईलाज हेतु सीएचसी भेजा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारीयों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गहनता पूर्वक कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े-अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

कथित पीड़ित कांशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या कि तहरीर पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. छानबीन करने पर घटना संदिग्ध होने पर कथित पीड़ित कांशीराम यादव उपरोक्त से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की.जांच में कथित पीड़ित दोषी पाया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने हरिराम पुत्र रामसमुझ निवासी इचौलिया थाना पटरंगा जनपद अयोध्या से दो लाख रुपये उधार लिए थे.

हरिराम अपने उधार लिए पैसे मांग रहा था. पैसे देने के लिये आरोपी ने हरिराम को मंगलवार (24 मई) को फोन कर बुलाया था. कांशीराम यादव ने अपनी पत्नी रेखा देवी के खाते से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए और पत्नी को रुपये देकर घर भेज दिया. हरिराम को पैसे न देना पड़े इसलिये कांशीराम ने लूट की कथित घटना को रचा. तीन बदमाशों ने उसका पैसा लूट लिया है. ऐसी सूचना फोन के माध्यम से कांशीराम ने पुलिस को दी.

अपने ही बनाए जाल में फंस गया काशीराम अब खानी पड़ेगी जेल की हवा: कथित पीड़ित कांशीराम यादव के बतायेनुसार पुलिस ने जांज शुरु कर दी. पुलिस जांच में कथित पीड़ित कांशीराम और उसकी पत्नी को ही दोषी पाया गया. पुलिस ने एक लाख सत्तर हजार रुपयों को कांशीराम के घर से बरामद किया. इन रुपयों को कांशीराम और उसकी पत्नी रेखा देवी ने एक भूसैले मे छूपा कर रखा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में घटना का अनावरण 24 घंटे के अंदर किया गया. साथ ही कथित लूट का एक लाख सत्तर हजार रुपयों को बरामद कर झूठी लूट की घटना बनाकर किसी दूसरे को फंसाने के लिये पुलिस ने कांशीराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या : जिले की पुलिस ने लूट की एक ऐसी वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को साजिश का हिस्सा बनाकर लूट की वारदात का नाटक रच दिया था. इस फर्जी वारदात की सूचना पुलिस को दी गई थी. उसके बाद खुद ही पीड़ित बनकर आरोपी पुलिस के सामने पेश हो गया.

एसएसपी शैलेश पांडे घटना की जानकारी देते हुए

पूरा मामला संदिग्ध देख पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी को बकाया पैसे की रकम ना चुकानी पड़े, इसलिए कथित पीड़ित ने लूट की फर्जी वारदात की खबर पुलिस को दी थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कथित पीड़ित को आरोपी साबित कर जेल भेज दिया. बुधवार दोपहर एसएसपी शैलेश पांडे ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया.

पत्नी को साथी बना कर अंजाम दी लूट की फर्जी वारदात : एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि 24 मई को समय 10.59 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम सरायरासी के पास एक व्यक्ति से तीन बदमाशों ने एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिए है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कथित पीड़ित कांशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को ईलाज हेतु सीएचसी भेजा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारीयों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गहनता पूर्वक कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े-अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

कथित पीड़ित कांशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या कि तहरीर पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. छानबीन करने पर घटना संदिग्ध होने पर कथित पीड़ित कांशीराम यादव उपरोक्त से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की.जांच में कथित पीड़ित दोषी पाया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने हरिराम पुत्र रामसमुझ निवासी इचौलिया थाना पटरंगा जनपद अयोध्या से दो लाख रुपये उधार लिए थे.

हरिराम अपने उधार लिए पैसे मांग रहा था. पैसे देने के लिये आरोपी ने हरिराम को मंगलवार (24 मई) को फोन कर बुलाया था. कांशीराम यादव ने अपनी पत्नी रेखा देवी के खाते से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए और पत्नी को रुपये देकर घर भेज दिया. हरिराम को पैसे न देना पड़े इसलिये कांशीराम ने लूट की कथित घटना को रचा. तीन बदमाशों ने उसका पैसा लूट लिया है. ऐसी सूचना फोन के माध्यम से कांशीराम ने पुलिस को दी.

अपने ही बनाए जाल में फंस गया काशीराम अब खानी पड़ेगी जेल की हवा: कथित पीड़ित कांशीराम यादव के बतायेनुसार पुलिस ने जांज शुरु कर दी. पुलिस जांच में कथित पीड़ित कांशीराम और उसकी पत्नी को ही दोषी पाया गया. पुलिस ने एक लाख सत्तर हजार रुपयों को कांशीराम के घर से बरामद किया. इन रुपयों को कांशीराम और उसकी पत्नी रेखा देवी ने एक भूसैले मे छूपा कर रखा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में घटना का अनावरण 24 घंटे के अंदर किया गया. साथ ही कथित लूट का एक लाख सत्तर हजार रुपयों को बरामद कर झूठी लूट की घटना बनाकर किसी दूसरे को फंसाने के लिये पुलिस ने कांशीराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.