अयोध्या: तोरो माफी दराबगंज गांव में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया. गांव के बाहर एक मकान में जोरदार धमाका हुआ है, इससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर कोतवाली के तोरो माफी दराबगंज गांव में गुरुवार की शाम जब धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा गांव के बाहर एक मकान में जोरदार धमाका हुआ था, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
तत्काल मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.यह मकान अवैध रूप से पटाखे का कारोबार करने वाले मोहम्मद अमल पुत्र शकील का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मकान मालिक घर से फरार है.
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम जोरदार धमाके की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मोहम्मद अमल के घर की दीवार गिरी हुई थी और मकान क्षतिग्रस्त था. राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटनाक्रम में किसी की जान नहीं गई. मकान के अंदर पटाखे में प्रयोग किए जाने वाले बारूद की मौजूदगी पाई गई.
ये भी पढ़ें- अमनमणि त्रिपाठी का विवादों से पुराना नाता, जानिए...पूरा आपराधिक इतिहास
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पिछले साल भी इस शख्स के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी. यह जेल भी गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करने लगा.
उन्होंने कहा कि महीने भर पहले इसके घर से अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे. इसी विस्फोटक पदार्थ में धमाके की वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.