अयोध्या: जिले के मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव में राजस्थान से लौटकर घर आये प्रवासी श्रमिक राम तीरथ की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, राम तीरथ राजस्थान से लौटने के बाद होम क्वारंटाइन था. लेकिन इस दौरान उसने अपने साढ़ू के साथ मिलकर शराब पी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई भी हो गयी.
मारपीट के बाद राम तीरथ का रिश्तेदार घर से बाहर चला गया. इसके बाद राम तीरथ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. फिलहाल राम तीरथ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो राम तीरथ और उसके साथियों के बीच तनाव की वजह लेन-देन का मामला हो सकता है.